नजरिया न्यूज़
संतोष यादव धमदाहा/ पूर्णिया ।
मनरेगा में 100 दिन का रोजगार प्राप्त करने वाले मनरेगा मजदूरों को स्वरोजगार मुहैया कराने के लिए प्रशिक्षण दिया जाएगा। सरकार प्रायोजित योजना का लाभ लेने के लिए बिशनपुर पंचायत भवन में पंचायत की मुखिया उषा देवी एवं मुखिया प्रतिनिधि अमर कुमार मंडल की मौजूदगी में जीविका के रोजगार प्रबंधक रोशन प्रकाश द्वारा पोर्टल पर उपलब्ध 70 लोगों की सूची में से पहले बैच के 35 ऐसे मजदूरों की सूची बनाई गई है। जिन्होंने किसी भी वित्तीय वर्ष में 100 दिन से अधिक का रोजगार मनरेगा के तहत प्राप्त किया है। पूर्व में 100 दिन तक मनरेगा योजना के तहत काम पाने वाले ऐसे मजदूरों को दो-तीन दिनों के अंदर स्वरोजगार करने को लेकर प्रशिक्षण दिया जाएगा तथा प्रशिक्षण प्राप्त होने के पश्चात प्रशिक्षित सभी पहले बैच के 35 मजदूरों को रोजगार करने से संबंधित प्रशिक्षण का प्रमाण पत्र दिया जाएगा। जिसके आधार पर इन मजदूरों को सरकार द्वारा रोजगार करने को लेकर सहायता राशि उपलब्ध कराई जाएगी। ताकि कभी मनरेगा में 100 दिन की मजदूरी करने वाले व्यक्ति स्वरोजगार के माध्यम से अपने पैर पर खड़ा हो सके। इस संबंध में जीविका के रोजगार प्रबंधक रोशन प्रकाश ने बताया स्वरोजगार के लिए बिशनपुर पंचायत के 70 लोगों को दो बैच में प्रशिक्षित किया जाएगा। दुसरे बैच के 35 लाभुकों को अप्रैल में प्रशिक्षित किया जाएगा। इससे पूर्व सोमवार को बिशनपुर पंचायत सरकार भवन में लाभुकों को बुलाकर सूची बनाई गई है।





















