नजरिया न्यूज अररिया। BYO (बिहार यूथ आर्गनाइज़ेशन) प्रदेश कार्यकारिणी ने सत्र के आरंभ में ही 2024 लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए राज्यव्यापी *20 दिवसीय चुनावी जागरूकता अभियान एंव यात्रा* “हमारा वोट हमारा अधिकार”* चलाने का फैसला किया था। इस जागरूकता अभियान की शुरूआत BYO के स्थापना दिवस पर 13 फरवरी 2024 को बापू के सत्याग्रह की पावनधरती पूर्वी चंपारण से शुरू हुई और सीतामढ़ी, मुजफ्फरपुर, पटना, नालंदा, समस्तीपुर, दरभंगा, मधुबनी, सहरसा, मधेपुरा, सुपौल, पूर्णिया, कटिहार, किशनगंज होते हुए इस चुनावी जन जागरुकता अभियान एवं यात्रा का समापन 3 मार्च 2024 को अररिया में हुआ। 
*इस जागरूकता अभियान का उद्धेश्य – देश में संवैधानिक एवं लोकतांत्रिक मूल्यों के ह्रास और नागरिकों के मूलभूत आवश्यकताओं और अधिकारों के हनन को देखते हुए लोकतान्त्रिक व्यवस्था को मज़बूती प्रदान करने हेतु अपने वोट और नागरिक अधिकारों के प्रति आम जनता को जागरूक करना और ये भी सुनिश्चित करना है कि अधिकाधिक और शतप्रतिशत वोटिंग हो सके।*
हमारा देश व समाज लोकतान्त्रिक व्यवस्था पर आधारित है, जहां जनता को सर्वोपरी माना जाता है। इसलिए देश व समाज में लोकतान्त्रिक मूल्यों के निर्वहन के लिए आम जनता का जागरूक होना जरुरी है।
इस अभियान एवं यात्रा के दौरान सम्बन्धित ज़िले के कूल 500 बूथ तक पहुंच कर युवाओं के साथ सीधा संवाद स्थापित किया गया ।
ज्ञात हो कि देश के करीबन 9 करोड़ मिसिंग वोटर अनुमानित हैं। इस अभियान के दौरान युवाओं में जागरुकता के साथ-साथ मिसिंग वोटर को युवाओं के सहयोग से दोबारा वोटर लिस्ट में जोड़ने का काम किया गया और इसके लिए युवाओं के लिए ट्रेनिंग का भी आयोजन किया गया। अभियान के अंतर्गत प्रत्येक बूथ पर 10 युवाओं को बूथ मैनेजमेंट के लिए बूथ कार्यकर्ता नामित किया गया और अपने लक्ष के अनुसार 5000 बूथ कार्यकर्ता तैयार किए गए।
इस अभियान के दौरान कॉर्नर मीट, वॉल स्लोगन, नुक्कड़ नाटक, कार्नर सभा आदि का भी आयोजन किया गया, जो सभी जनता और विशेष कर युवाओं के लिए आकर्षण का केंद्र रहा।
आज दिनांक 3 मार्च को इस जन जागरुकता अभियान एंव यात्रा “हमारा वोट! हमारा अधिकार” यात्रा का समापन बापू के सत्याग्रह की पावन धरती पूर्वी चंपारण से शुरू होकर राज्य के विभिन्न जिलों से होते हुए अररिया में हुआ।
इस अभियान एंव यात्रा का आयोजन राज्य के उपर्युक्त कुल 15 ज़िलों में किया गया।
इस यात्रा और सभाओं का संचालन BYO के संगठन अध्यक्ष ज़की अनवर मुजाहिद की अध्यक्षता में हुई। तमाम ज़िलों में स्थानीय प्रभारी के इलावह युवाओं ने बढ़-चढ़ कर पूरे जोश के साथ इस अभियान में अपनी भागीदारी दर्ज कराई। इस अभियान के समापन कार्यक्रम में BYO संगठन अध्यक्ष ज़की अनवर मुजाहिद, प्रदेश सचिव सह मिडिया प्रभारी जनाब अबुल कलाम आज़ाद, अररिया जिला अध्यक्ष शाफेउल होदा, सचिव काशिफ अनवर, नगर अध्यक्ष शादाब आलम, मीडिया प्रभारी आमिर रजा, गालिब इमाम आदि युवा साथी उपस्थित रहे।























