नजरिया न्यूज़
संतोष यादव धमदाहा/ पूर्णिया ।
अनुमंडलीय अस्पताल धमदाहा में पहली बार बच्चादानी (टोटल हिस्टेक्टोमी) का सफल ऑपरेशन किया गया है। हालांकि इससे पूर्व अनुमंडलीय अस्पताल के एडवांस ऑपरेशन थिएटर में कई बार सिजेरियन डिलीवरी कराया जा चुका है। तो पहली बार धमदाहा विधानसभा के के. नगर प्रखंड के गोआसी गांव की मरीज इंदू देवा के बच्चादानी (टोटल हिस्टेक्टोमी) का ऑपरेशन अनुमंडलीय अस्पताल के उपाधीक्षक डॉक्टर मनोज कुमार की देखरेख में सर्जन गोपीनाथ ने किया है। इस दौरान एनेस्थीसिया के चिकित्सक डॉ मुस्ताक एवं इंचार्ज रामेश्वरी प्रसाद के अलावा दूसरे टेक्नीशियन मौजूद थे। इस संबंध में उपाधीक्षक डॉ मनोज कुमार ने बताया कि इंदु देवी पेट में दर्द की शिकायत लेकर अस्पताल पहुंची थी जहां चिकित्सकों ने उसकी पड़ताल किया तो पाया की बच्चेदानी में काफी इंफेक्शन है तथा मांस बढ़ गया है हालांकि इस संबंध में मरीज ने बताया कि उन्होंने पूर्णिया में कई निजी अस्पताल में इसका जांच करवाया जहां ऑपरेशन का काफी खर्च आने की जानकारी मिलने के बाद भी अस्पताल पहुंची है। हालांकि एडवांस ऑपरेशन थिएटर बनने के बाद लगातार जहां सिजेरियन डिलीवरी कराया जा रहा है वहीं दूसरे तरह के ऑपरेशन के लिए भी मरीजों की जांच पड़ताल करने के बाद अस्पताल में पदस्थापित सर्जन एवं फिजिशियन की टीम द्वारा एनालिसिस कर सफल ऑपरेशन करवाया जा रहा है।