अनिल उपाध्याय, पूर्वांचल ब्यूरो,नजरिया न्यूज।
कांग्रेसियों ने नगर पालिका की जमीन पर कब्जे करने का आरोप लगाते हुए कलेक्ट्रेट में धरना दिया। डीएम को ज्ञापन सौंपा।
इस बाबत सोशल मीडिया पर जारी विज्ञप्ति के अनुसार
पालिका के सभासदों द्वारा भाजपा के प्रदेश मीडिया सह संयोजक व उनके परिजनों पर नगर पालिका की जमीन कब्जा करने का आरोप लगाया था। जिसके आलोक में जिलाधिकारी के निर्देश पर जमीन की पैमाइश की गई है। तहसीलदार की रिपोर्ट अभी तक प्रशासन को नहीं मिली है। इस इंतजार में कार्रवाई अधर में है।
ज्ञापन में बताया गया है कि
सही जांच नहीं होने पर कांग्रेस पार्टी ने प्रदर्शन करते हुए धरना दिया। सरकारी जमीन पर अतिक्रमण करने वाले भाजपा नेता के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। वहीं जिला अधिकारी ने आश्वासन दिया है कि
अवैध अतिक्रमण साबित होने पर कब्जा हटवाया जाएगा। कांग्रेसियों के प्रदर्शन के दौरान भारी संख्या में पुलिस फोर्स की तैनाती की गई थी।