नजरिया न्यूज़ धमदाहा /पूर्णिया ।
अनुमंडल मुख्यालय धमदाहा के मुख्य चौराहे पर भाड़ी जाम लगने के कारण यात्रियों को डेढ़ घंटे तक चौराहे से निकलने के लिए प्रतीक्षा करना पड़ा। पुलिस कि आधे घंटे की मशक्कत के बाद सड़क पर डेढ़ घंटे से हाफ रही गाड़ियों को अपने गंतव्य स्थान तक जाने के लिए रास्ता मिला। इस दौरान परीक्षा केंद्र पर जाने के लिए परीक्षार्थी एवं उसके अभिभावक दो पहिया वाहन पर परेशान देखे गए। जाम ऐसी थी कि दो पहिया वाहन की बात ही छोड़ दीजिए पैदल यात्री को भी एक सड़क से दूसरे सड़क तक पर करना टेढ़ी खीर बना हुआ था। 12:30 बजे हुए इस जाम परेशान परीक्षार्थी अपने वाहन को छोड़कर नाला पर चढ़कर भगति नजर आई। बताना मुनासिब होगा कि विगत कई वर्षों से जाम की समस्या झेल रहे अनुमंडल मुख्यालय धमदाहा की सड़कों पर जाम के कारण कई घंटे तक गाड़ियां हांफते रहती है। यह समस्या परीक्षा के दिन में 2 से 3 बार रहती है जिस कारण ना सिर्फ परीक्षार्थी बल्कि अभिभावक भी परीक्षार्थी को केंद्र पर पहुंचने के लिए खास से परेशान रहते हैं। जबकि जाम की समस्या को लेकर प्रशासनिक स्तर पर ना तो पक्के तौर पर किसी प्रकार की व्यवस्था की गई है और ना ही इस जाम से निजात दिलाने को लेकर ब्लूप्रिंट पर कोई काम ही किया जा रहा है। अलबत्ता जाम की समस्या को लेकर दो दर्जन से अधिक बार स्थानीय प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन के साथ-साथ वाहन संचालकों की बैठक हुई है परंतु विडंबना चाहिए या उदासीनता परिणाम आज भी जस के तस है।





















