नजरिया न्यूज़, बारसोई (कटिहार)।
लगातार शीतलहर के प्रकोप से बारसोई क्षेत्र में जनजीवन पूरी तरह प्रभावित हो गया है। बीते चार दिनों से सूर्यदेव के दर्शन नहीं होने के कारण ठंड और अधिक बढ़ गई है। ठंडी हवाओं के थपेड़ों ने लोगों को घरों में दुबकने पर मजबूर कर दिया है।
हालात ऐसे हैं कि लोग पैरों की उंगलियों से लेकर सिर तक गर्म कपड़ों से खुद को ढके हुए हैं, इसके बावजूद ठंड से राहत नहीं मिल पा रही है। ठंड इतनी तीव्र है कि लोग अपने शरीर को गर्म रखने के लिए लगातार मशक्कत कर रहे हैं।
बढ़ती ठंड को देखते हुए क्षेत्र के लोगों ने प्रशासन से सार्वजनिक स्थलों पर अलाव जलाने की मांग की है। इस संबंध में एमआईएम के राष्ट्रीय प्रवक्ता आदिल हसन ने जिला एवं अनुमंडल प्रशासन से ग्रामीण क्षेत्रों के गरीब व जरूरतमंद लोगों के लिए अलाव की समुचित व्यवस्था करने तथा कंबल वितरण की मांग की है।
वहीं नगर पंचायत क्षेत्र के प्रबुद्ध लोगों ने मुख्यालय के विभिन्न चौक-चौराहों पर नियमित रूप से अलाव जलाने की आवश्यकता जताई है। इस पर नगर पंचायत के मुख्य पार्षद प्रतिनिधि रिंकू सिंह ने बताया कि नगर पंचायत की ओर से कई दिनों से चौक-चौराहों पर अलाव की व्यवस्था की जा रही है, जिसका लाभ लोग उठा रहे हैं। हालांकि कुछ लोग मौके का फायदा उठाकर लड़कियां निजी इस्तेमाल के लिए घर ले जा रहे हैं। जिससे वहां अलाव दिखाई नहीं देता।























