राजकुमार साह नजरिया न्यूज़, बारसोई (कटिहार)।
बारसोई डीलर संघ का एक प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को नवनिर्वाचित विधायक संगीता देवी से मुलाकात उन्हें अपनी समस्या से अवगत कराया इस दौरान डीलरों ने सर्वप्रथम विधायक को पुष्पगुच्छ देकर जीत की बधाई दी और उसके बाद अपनी गंभीर समस्याओं से विधायक को विस्तार से अवगत कराया डीलरों ने गोदाम से अनाज आपूर्ति के दौरान तौल में अनियमितता बरतने, ट्रैक्टर में लोड सेल नहीं होने से अनाज कम मिलने, नए राशन कार्ड बनने के बावजूद आवंटन नहीं बढ़ाने, पिछले आठ महीनों से मार्जिन मनी का भुगतान नहीं होने, तथा पीडीएस डीलरों का मानदेय 55 हजार रुपए प्रति माह करने जैसी समस्याएं रखीं, डीलरों ने बताया कि इन कारणों से उन्हें आर्थिक संकट का सामना करना पड़ रहा है और लाभुकों में भी असंतोष बढ़ रहा है।
समस्याओं को गंभीरता से सुनने के बाद विधायक संगीता देवी ने डॉलर संघ को आश्वासन दिया कि आपकी समस्याओं के समाधान के लिए मैं अपनी तरफ से पूरी कोशिश करूंगी आवश्यकता पड़ने पर डीलरों की मांग विधानसभा में रखी जाएगी वही सभी डीलरों के सामने संगीता देवी ने गोदाम के प्रबंधक एजीएम को फोन लगाकर अवैध वसूली के संबंध में बात की और आगे से किसी तरह की शिकायत मिलने पर सख्त कार्रवाई की अनुशंसा करने की चेतावनी दी। मौके पर बारसोई डीलर संघ के अध्यक्ष आफताब आलम, सचिव श्यामाकांत मजूमदार, उपाध्यक्ष दुलाल चंद्र साहा, उपसचिव सद्दाम हुसैना सहित बारसोई प्रखंड के दर्जनों पीडीएस डीलर उपस्थित रहे























