प्रतिभा सिंह, नजरिया न्यूज संवाददाता,नई दिल्ली, 31दिसंबर।
भारत सरकार ने आम लोगों की सेहत को ध्यान में रखते हुए एक बड़ा फैसला लिया है।दर्द और बुखार में इस्तेमाल होने वाली पेन किलर दवा Nimesulide के 100 mg से अधिक के सभी ओरल (खाने वाली) रूप पर तुरंत रोक लगा दी गई । यह खबर मीडिया में तेजी से वायरल हो रही है। जानकारी के मुताबिक अब से कोई भी कंपनी इसे न तो बना सकेगी और न ही बाजार में बेंच पाएगी।यह कदम इस दवा के हाई डोज से होने वाले संभावित खतरों को देखते हुए उठाया गया है। अगर आपके घर में भी यह दवा है, तो इसे लेने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें।























