कुशेश्वरस्थान पूर्वी।
तिलकेश्वर थाना परिसर में बुधवार को ग्रामीण एसपी आलोक के नेतृत्व में जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में थाना क्षेत्र के बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि व आम ग्रामीण शामिल हुए और उन्होंने अपनी व्यक्तिगत व क्षेत्रीय समस्याओं को एसपी के समक्ष रखा।
ग्रामीण एसपी आलोक ने एक-एक कर सभी लोगों की बातें सुनीं और समस्याओं के त्वरित समाधान को लेकर तिलकेश्वर थाना अध्यक्ष केसरी नंदन कुमार राम को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। सूदूरवर्ती तिलकेश्वर थाना क्षेत्र में जनसंवाद कार्यक्रम के आयोजन पर जनप्रतिनिधियों ने प्रसन्नता जताई।
सुघराईन पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि राम भजन यादव ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम से ग्रामीणों को पुलिस के वरीय पदाधिकारियों तक अपनी बात पहुंचाने का अवसर मिलता है। वहीं पूर्वी प्रखंड भाजपा के उपाध्यक्ष संतोष यादव ने कमला बलान बांध पर रात्रि में नियमित पुलिस गश्ती की आवश्यकता बताई।
तिलकेश्वर पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि परमानंद साह ने स्थानीय पुलिस की सक्रियता से क्षेत्र में कानून-व्यवस्था में आए सुधार पर संतोष जताया। वहीं उजुआ सिमरटोका के सरपंच मिथिलेश राय ने सीमावर्ती क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए बुढ़िया सुकराति इलाके में पैदल गश्ती शुरू करने की मांग रखी।
जनसंवाद के दौरान कई ग्रामीणों ने जमीन से संबंधित समस्याएं भी एसपी के समक्ष रखीं, जिस पर ग्रामीण एसपी ने थाना अध्यक्ष को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ग्रामीण एसपी आलोक ने कहा कि वर्तमान समय में जागरूकता बेहद जरूरी है। ग्रामीणों को अपने घरों के आगे सीसीटीवी कैमरे लगाने चाहिए, जिससे असामाजिक तत्वों में भय बना रहेगा और अपराध पर अंकुश लगेगा।
मौके पर रामकुमार राय, पूर्व प्रमुख बिजल पासवान, किरणदेव राय, कैलाश साह, संतोष यादव, सरपंच पंकज कुमार, गंगा प्रसाद यादव, राजेंद्र यादव, मकेश्वर यादव सहित कई जनप्रतिनिधि व ग्रामीण मौजूद थे।























