नजरिया न्यूज कुर्साकांटा। रंजन राज । कुर्साकांटा प्रखंड अंतर्गत लैलोखर पंचायत में शहज़ादा कप लेदर बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट का आज भव्य समापन हुआ टूर्नामेंट में कुल 16 टीमों ने भाग लिया लेकिन सभी टीमों को प्रजाति कर कटिहार और फॉरबिसगंज ने फाइनल में अपनी जगह बनाई, जानकारी देते उपाध्यक्ष ख़ुर्शीद अनवर ने बताया कि शहज़ादा कप का फाइनल मुकाबला 11 फरवरी को कटिहार बनाम फॉरबिसगंज के बीच खेला गया टॉस जीतकर फॉरबिसगंज की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 164 रन बनाई वहीं जवाब में उतरी कटिहार की टीम 43 रन से इस मुकाबले को हार गई, जानकारी देते अध्यक्ष मुखिया मतलूब आलम ने बताया कि शहज़ादा कप एक बहुत बड़ा आयोजन है अररिया जिले यह पहला ऐसा लेदर बॉल का टूर्नामेंट है जहाँ लाखों की तादाद में लोग खेल देखने आते हैं टिके आर्यन और सचिव मुस्तेजाब आलम ने बताया मुख्य अतिथि के रूप में जिला परिषद रघु सिंह हरीरा पंचायत के मुखिया जयकृष्ण सिंह, कुआडी़ ओपी अध्यक्ष रोशन कुमार सिंह , पूर्व प्रमुख कुर्साकांटा अज़हरुद्दीन , LIC कुर्साकांटा के संतोष कुमार गुप्ता , प्रदीप रॉय , रंजन मंडल, मोहम्मद शाहजहां , मुखिया मतलूब आलम वार्ड सदस्य जमशेद आलम , अनवर अली, एहतेशाम आलम, शादाब आलम, राहुल, सलमान ,फिरदौस तारिक रेज़ा, हरिओम पासवान, औरंगजेब राही, आदि मौजूद रहे, इस टूर्नामेंट के कोषाध्यक्ष रहीम ने बताया कि अमप्यार शौकत अली और आशिक अली की अहम भूमिका रहा, वही मधुर आवाज से कॉमेंट्री का भार खुर्शीद अनवर टिके आर्यनमुरली माही ने की इस तरह से समस्त गरैया लैलोखर कुआरी के सभी सम्मानित लोगों का अहम भूमिका रहा जिस कारण टूर्नामेंट सफल हुआ।
Araria – डीएलएसए सेक्रेटरी रोहित श्रीवास्तव ने बैंक पदाधिकारियों से ऋणकर्ताओ को विशेष सुविधा उपलब्ध कराने की बात रखी
राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता को लेकर जिला विधिक सेवा प्राधिकार अररिया कार्यालय मे बैठक नज़रिया न्यूज़, (विकास प्रकाश) ,...