विधान सभा निर्वाचन, 2025 के निमित्त कार्मिक कोषांग की साप्ताहिक समीक्षा बैठक संपन्न
बीरेंद्र पांडेय, शिक्षा संवाददाता किशनगंज, 27जून।
आगामी बिहार विधान सभा आम निर्वाचन, 2025 के सफल संचालन हेतु जिला पदाधिकारी श्री विशाल राज की अध्यक्षता में कार्मिक कोषांग की साप्ताहिक समीक्षात्मक बैठक समाहरणालय स्थित कार्यालय वेश्म में संपन्न हुई।
बैठक में कार्मिक कोषांग से संबंधित अद्यतन गतिविधियों, कार्मिक डाटा संधारण, कार्मिक आवंटन तथा आगामी कार्ययोजना पर विस्तृत चर्चा की गई।
जिला पदाधिकारी महोदय ने सभी संबंधित अधिकारियों एवं कर्मियों को निर्देशित किया कि कार्मिकों की प्रतिनियुक्ति, डाटा संधारण एवं पंचायत उप निर्वाचन से संबंधित समस्त कार्य निर्धारित समय सीमा के भीतर पूर्ण कर लिया जाए, ताकि निर्वाचन प्रक्रिया निर्विघ्न एवं सफलतापूर्वक संपन्न हो सके।

कैप्शन -बिहार विधान सभा आम निर्वाचन, 2025 के सफल संचालन हेतु कार्मिक कोषांग की साप्ताहिक समीक्षात्मक बैठक में डीएम किशनगंज श्री विशाल राज -नजरिया न्यूज
इस अवसर पर जिला शिक्षा पदाधिकारी, किशनगंज को विशेष रूप से निर्देश दिया गया कि छूटे हुए सभी विद्यालयों एवं कार्यालयों का डाटा शीघ्रातिशीघ्र कार्मिक कोषांग को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें, जिससे कार्मिक डेटाबेस का अद्यतनीकरण समय पर किया जा सके।
बैठक में नोडल पदाधिकारी (कार्मिक कोषांग) श्रीमति सुनीता कुमारी, जिला सूचना एवं विज्ञान पदाधिकारी (डीआईओ) श्री सिराजुल हसन, सहायक प्रशासी पदाधिकारी श्री सूरज लाल, वरीय सहायक श्री मनोज कुमार एवं अन्य संबंधित कर्मी उपस्थित थे।
जिला पदाधिकारी ने कहा कि निर्वाचन कार्य अत्यंत महत्वपूर्ण दायित्व है, अतः सभी पदाधिकारी एवं कर्मी इसे प्राथमिकता देते हुए सौंपे गए कार्यों को समयबद्धता एवं जिम्मेदारी के साथ पूर्ण करें।























