=उर्दू एक बेहद समृद्ध, संजीदा और खूबसूरत भाषा है। हम सब बहुत ही सौभाग्यशाली हैं कि हम उर्दू भाषी समुदाय से हैं: डीएम
जिला पदाधिकारी ने कहा, “भाषा पर कमान ही व्यक्तित्व की पहचान”
बीरेंद्र पांडेय, शिक्षा संवाददाता किशनगंज,25 जून।
उर्दू भाषी विद्यार्थी प्रोत्साहन राज्य योजना के अंतर्गत 25.जून को डी.आर.डी.ए. के कनकई सभागार में वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता की अध्यक्षता जिला पदाधिकारी विशाल राज द्वारा की गई। कार्यक्रम में जिले के विभिन्न स्कूलों से आए छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।
अपने संबोधन में जिला पदाधिकारी श्री राज ने कहा कि “उर्दू एक बेहद समृद्ध, संजीदा और खूबसूरत भाषा है। हम सब बहुत ही सौभाग्यशाली हैं कि हम उर्दू भाषी समुदाय से हैं। सरकार द्वारा समय-समय पर भाषा के विकास एवं प्रोत्साहन हेतु इस प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन किया जाना अत्यंत सराहनीय है।”
उन्होंने बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि – “वाद-विवाद जैसी प्रतियोगिताओं में भाग लेने से न केवल छात्रों का आत्मविश्वास बढ़ता है, बल्कि भाषा पर पकड़ मजबूत होती है, जिससे व्यक्तित्व में निखार आता है।”

किशनगंज, बिहार -प्रतियोगिता में भाग लेते उर्दू भाषा के विद्यार्थी -नजरिया न्यूज
जिला पदाधिकारी ने आगे कहा:
“भाषा पर पकड़ और अभिव्यक्ति की क्षमता अगर सशक्त हो, तो किसी भी विषय को सरलता से समझाया और प्रस्तुत किया जा सकता है। यह कौशल न केवल करियर निर्माण में सहायक है, बल्कि जीवनशैली में भी महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाता है।”
उन्होंने शिक्षकों से अपील की कि वे बच्चों को भाषाई कौशल बेहतर बनाने हेतु मार्गदर्शन दें और यह सुनिश्चित करें कि अधिक से अधिक बच्चे ऐसे आयोजनों का लाभ उठा सकें।
कार्यक्रम में वरीय कोषागार पदाधिकारी श्री नौशाद आलम सहित विभिन्न विद्यालयों के शिक्षक एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।























