खेल भवन में विश्व योग दिवस पर स्वास्थ्य एवं मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का होगा आयोजन
सभी प्रकार की मीडिया को किशनगंज खेल भवन में प्रातः सात बजे जिला प्रशासन ने किया आमंत्रित
आयोजित कार्यक्रमों को जनजागरण का माध्यम बनाने की जिला प्रशासन ने की मीडिया से अपील
बीरेंद्र पांडेय शिक्षा संवाददाता किशनगंज, 20जून।
विश्व योग दिवस 21जून को प्रातः 07:00 बजे किशनगंज जिला मुख्यालय स्थित खेल भवन में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। जिला प्रशासन द्वारा जारी बयान के मुताबिक कार्यक्रम का उद्देश्य नागरिकों को शारीरिक, मानसिक और आत्मिक रूप से स्वस्थ रहने के साथ मतदान के लिए नैतिक दायित्व का बल भी प्रदान करना है। इसके साथ ही युवा मतदाताओं की सहभागिता एवं लोकतंत्र को सशक्त बनाने हेतु प्रेरित करना है। इस अवसर पर मतदाताओं को शपथ भी दिलाई जाएगी।
उल्लेखनीय है कि प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के सभी प्रतिनिधियों से जिला प्रशासन द्वारा विनम्र अनुरोध किया गया है कि है कि कार्यक्रम में समय से मौजूद होकर अधिक से अधिक प्रसारित कर जन-जागरूकता में सहभागी बनें।























