14 को मिला योजना का लाभ, चार परिवारों का बिजली बिल हुआ शून्य
वीरेंद्र चौहान नजरिया न्यूज ब्यूरो, किशनगंज, 18जून।
भारत सरकार द्वारा प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत एक करोड़ घरों में रूफटॉप सोलर पैनल लगाने की महत्वाकांक्षी योजना का क्रियान्वयन पूरे देश में तेजी से किया जा रहा है। इसी क्रम में किशनगंज जिले में जिला स्तरीय अनुश्रवण समिति (DLC) की बैठक समाहरणालय स्थित कार्यालय वेश्म में जिला पदाधिकारी श्री विशाल राज की अध्यक्षता में आयोजित की गई।
बैठक में जिला पदाधिकारी महोदय ने कहा कि यह योजना न केवल लोगों को महंगे बिजली बिल से राहत देने वाली है, बल्कि पर्यावरण संरक्षण और ग्रीन एनर्जी मिशन को भी मजबूती प्रदान करेगी। उन्होंने बताया कि इस योजना के अंतर्गत लाभुकों को 1 किलोवाट पर ₹30,000, 2 किलोवाट पर ₹60,000 तथा 3 किलोवाट या इससे अधिक पर ₹78,000 की सब्सिडी दी जा रही है।
बैठक में बताया गया कि किशनगंज जिले में अब तक कुल 14 लोगों को इस योजना का लाभ मिल चुका है। बहादुरगंज एवं ठाकुरगंज क्षेत्रों में दो कनेक्शन लगाए जा चुके हैं तथा दो कनेक्शन प्रक्रिया में हैं। जिले के चार लाभुकों का बिजली बिल शून्य आ चुका है, जो इस योजना की बड़ी सफलता को दर्शाता है।
जिला पदाधिकारी श्री विशाल राज ने निर्देश दिया कि शहर, प्रखंड, पंचायत स्तर एवं वार्डों में व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए। उन्होंने खास तौर पर निर्देशित किया कि:
मीटिंग्स का आयोजन: शहर, प्रखंड, पंचायत, वार्ड में मुखिया, वार्ड सदस्य, पत्रकारों एवं आम जनता के साथ बैठक कर योजना की जानकारी दी जाए।

किशनगंज, बिहार-बिजली बिल शून्य करने का शुभारंभ…
पीएम सूर्य घर योजना को लेकर DLC की बैठक में डीएम विशाल राज,किशनगंज में 14 लाभुकों को मिला योजना का लाभ-नजरिया न्यूज
फोकस क्षेत्र: टाउन एरिया के साथ-साथ प्रखंड स्तर पर भी विशेष अभियान चलाया जाए।
जन-जागरूकता: घर-घर जाकर लाभुकों से मिलकर योजना की जानकारी दी जाए, लोकल भाषा में प्रचार-प्रसार किया जाए।
सोशल मीडिया प्रचार: फेसबुक लाइव, रील्स, कंटेंट क्रिएटर्स, सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर के माध्यम से प्रचार अभियान चलाया जाए।
बिल शून्य लाभुकों का सम्मान: बिजली बिल शून्य होने वाले लाभुकों को प्रोत्साहित किया जाए तथा उनसे मिलकर अन्य लोगों को प्रेरित किया जाए।
फील्ड विजिट: कल स्वयं जिला पदाधिकारी क्षेत्र भ्रमण कर लाभुकों एवं वेंडरों से मिलेंगे।
समस्या समाधान टीम: बिजली विभाग, बैंक एवं वेंडर की एक संयुक्त टीम बनाकर क्षेत्र में लोगों की समस्याओं का त्वरित समाधान किया जाए एवं यह सुनिश्चित किया जाए कि इस योजना में किसी भी प्रकार का शुल्क नहीं लिया जाएगा।
जिला पदाधिकारी ने स्पष्ट कहा कि इस योजना के सफल क्रियान्वयन के लिए सभी विभाग सामूहिक प्रयास करें और अधिक से अधिक लोगों को इस योजना का लाभ मिले, इसके लिए हर स्तर पर अभियान तेज किया जाए।























