– रोजगारपरक शिक्षा को बताया क्षेत्र की आवश्यकता
नजरिया न्यूज़, फारबिसगंज (अररिया)।
बिहार सरकार के उद्योग मंत्री श्री नीतीश मिश्रा अपने अररिया प्रवास के दौरान रविवार को फारबिसगंज स्थित आरआईटीएम (रंऊगटा इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट) पहुंचे। इस अवसर पर उनके साथ बियाडा (BIADA) के वरिष्ठ पदाधिकारी भी मौजूद थे। संस्था पहुंचने पर मंत्री का भव्य स्वागत किया गया।
मौके पर मौजूद जिला परिषद सदस्य अकाशराज, भाजपा जिलाध्यक्ष आदित्य नारायण झा, साद अहमद बबलू, राजा मिश्रा, आशिष पटेल, मुखिया आदिल हुसैन समेत अन्य गणमान्य लोगों ने मंत्री का स्वागत किया। कार्यक्रम के दौरान मोहिनी देवी मेमोरियल स्कूल के निदेशक डॉ. संजय प्रधान ने मंत्री श्री मिश्रा को बुके, पुस्तक और स्वामी विवेकानंद का तैलचित्र भेंट कर सम्मानित किया। इसके बाद अन्य आगंतुकों का भी स्वागत बुके और किताब देकर किया गया।
इस अवसर पर मंत्री नीतीश मिश्रा ने संस्थान में संचालित रोजगारपरक पाठ्यक्रमों की विस्तृत जानकारी ली। उन्होंने संस्थान परिसर में चल रहे भवन निर्माण कार्य का भी निरीक्षण किया और कार्यों की गुणवत्ता तथा प्रगति की सराहना की। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की संस्थाएं क्षेत्र के युवाओं को तकनीकी व रोजगारोन्मुख शिक्षा देकर आत्मनिर्भर बना सकती हैं।
कार्यक्रम में आरआईटीएम निदेशक डॉ. अजीताभ सिंह, प्राचार्य डॉ. राशिद हुसैन, महाकांत, शहबाज, अरुण सिंह, राजेश गुप्ता, सुमन, श्यामदेव मंडल सहित कई शिक्षक व संस्थान कर्मी उपस्थित रहे।
बता दें कि आरआईटीएम फारबिसगंज की स्थापना समाजसेवी महावीर प्रसाद रंऊगटा द्वारा की गई है। उनकी दूरदर्शी सोच रही है कि सीमांचल और कोसी जैसे पिछड़े इलाकों के छात्र-छात्राओं को गुणवत्तापूर्ण उच्च शिक्षा और व्यावसायिक प्रशिक्षण के लिए बिहार से बाहर न जाना पड़े। इस संस्थान का उद्देश्य न केवल शिक्षा देना है, बल्कि क्षेत्रीय प्रतिभाओं को स्थानीय स्तर पर रोजगार के लिए तैयार करना भी है।
संस्थान का लक्ष्य विशेष रूप से गरीब, वंचित व मेधावी छात्रों को आगे बढ़ने का मंच देना है। यह संस्थान आगे चलकर सीमांचल क्षेत्र के लिए मील का पत्थर साबित होगा — ऐसा विश्वास मंत्री श्री मिश्रा ने व्यक्त किया।
कार्यक्रम के अंत में मंत्री ने संस्थान को हरसंभव सहयोग का आश्वासन देते हुए कहा कि सरकार तकनीकी शिक्षा और स्वरोजगार को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है और ऐसे संस्थानों की भूमिका इसमें अहम है।