अभिमन्यु मिश्र जिला प्रभारी सुपौल।
सुपौल जिला के राघोपुर थाना अंतर्गत राम बिशनपुर पंचायत वार्ड नंबर 11 हुसैनाबाद गांव में देर रात चूल्हा के चिंगारी से लगे भीषण आग जिसमें की लाखों की संपत्ति जलकर खाक बता दे की खाना बनाने के कर्म में सभी आदमी खाना खाकर सो गए
और चूल्हे में आग रहने से हवा के कारण जलावन में आग लग गया आग लगने से धीरे-धीरे घर में भी आग गए इतना भीषण आग लगा कि जिसमें सात बकरी एक भैंस और 3 घर में रखे सामान सभी जल गया जिसमें मकई बेचकर ₹50000 रखे हुए थे वह भी आग के चपेट में आ गया,कपड़ा फर्नीचर 3 साइकिल कागज पत्थर सहित 5 लाख से अधिक का संपत्ति जलकर खाक हो गया
जब पीड़ित परिवार से पूछा गया उन्होंने बताया कि घर का सारा सामान जलकर खाक हो हम लोगों को रहने के लिए घर भी नहीं है ,दलित परिवार को देखने के लिए अभी तक कोई नहीं आया है























