– ग्रामीणों ने दोनों अपराधियों को पीट पीट कर की हत्या
– मॉब लिंचिंग के शिकार दोनों बदमाशों की हुई पहचान
नजरिया न्यूज, समस्तीपुर/दलसिंहसराय (राज कुमार सिंह)।
अपराधियों का पुलिस की ख़ौफ़ ही नहीं है, मनोबल इतना बढ़ गया है कि आये दिन आपराधिक घटना का अंजाम देते हैं।लोगों में दहशत होने लगा है, साथ ही आक्रोश व्याप्त है।
थाना क्षेत्र के सरदारगंज चौक से विद्यापतिनगर जाने वाले मार्ग स्थित थोक किराना व्यव्सायी दो भाइयों को बीते रविवार की देर शाम करीब 8 बजे बेखौफ बदमाशों ने गोली मार दिया जिससे वह बुरी तरह जख्मी हो गए। वंही घटना के बाद भाग रहे दो बदमाशों को स्थानीय लोगों ने पकड़ लिया और दोनों की जमकर पिटाई कर दिया, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं एक अपराधी जान बचाकर भागने में सफल रहा। 
गोली से जख्मी किराना व्यव्सायी की पहचान शहर के गोला पट्टी वार्ड 13 निवासी अर्जुन साह के पुत्र अभिषेक आनन्द एवं अनुराग आनन्द के रूप की गई।
बताया जाता है कि व्यवसायी अभिषेक कुमार की दुकान पर बाइक सवार तीन अपराधियों ने आकर लूटपाट शुरू कर दी। इस दौरान विरोध करने पर अपराधियों ने अभिषेक और उसके भाई अनुराग आनन्द को गोली मारकर घायल कर दिया। जिससे अभिषेक को दाहिने सीने के नीचे पंजरे में एवं अनुराग को जांघ में गोली लगी है।
गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोग दौड़ कर आये और इस दौरान लोगों ने गोली मारकर भाग रहे दो बदमाशों को पकड़ लिया और ईंट-पत्थर से पीट-पीटकर दोनों को मार डाला।
घटना के बाद दोनों जख्मी भाईयों को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद नाजुक स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया।जहां जख्मी के परिजनों ने बेगूसराय के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया जहां इलाज रत है।
वंही घटना स्थल पर लोगों न ने बताया कि शाम में दोनों भाई अपनी दुकान पर बैठे थे। इसी दौरान बाइक सवार बदमाश पहुंचे और लूटपाट करना शुरू कर दिया। इस दौरान दोनों भाइयों ने इसका विरोध किया। जिसके बाद बदमाशों ने दोनों भाईयों को गोली मार दी और फायरिंग शुरू कर दी।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक अशोक मिश्रा और डीएसपी विवेक शर्मा सहित थाना की पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की जांच में जुट गयी है।
घटना स्थल पर पंहुचे एसपी अशोक मिश्रा के कहा कि 8 बजे पुलिस को घटना की सूचना मिली है।वादी पक्ष के लोग अभी अस्पताल में इलाज रत हैं।साथ ही इनके मजदूर भी इस समय नहीं हैं।तथाकथित जो बताया जा रहा है कि तीन से चार की संख्या में अपराधी आये थे और उनके दुकान के अंदर गोली बारी की घटना की गई है।जिसमें दुकान के दो ऑनर हैं दोनों को गोली लगी है।जिसमें एक को जांघ में एवं एक को चेस्ट के नीचे गोली लगी है।वो लोग इलाज के लिए गये हैं।वंहा पुलिस पदाधिकारी गए हैं जो उनका फर्द बयान लेंगे।
इसके बाद जो तीन चार की संख्या में अपराधी आये थे, उनको मोब लिंचिंग किया गया है।जिसमें दोनों की मौत हो गई है और एक या दो अपराधी जिस बाइक से आये थे उसी बाइक से भागने में सफल हो गए।दोनों मृतक अपराधियों का शव को पोस्टमार्टम रिपोर्ट के लिए भेजा गया है।
हमलोग जांच में देख रहे हैं कि एडजेक्टली मोब लिंचिंग किसने किया है और अपराधियों का आने का मकसद क्या था।अभी तक के पूछताछ में आया है कि शायद लूटपाट का मकसद या कुछ और बात का हो सकती है।
हमलोग दोनों ही एंगल से देख रहे हैं।पुलिस विस्तार से अनुसंधान कर रही है।साथ ही एसएफएल की टीम भी आई हुई है और अनुसंधान कर रही है।हमलोग इसमें एसआईटी टीम गठित कर दोनों ही घटना को जांच कर विधिसम्मत कार्रवाई करेंगे।वंही घटना को लेकर इलाके में तनाव को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है।























