वीरेंद्र चौहान, नजरिया न्यूज ब्यूरो, किशनगंज, 19अप्रैल ।
आज गाछपारा पंचायत के आदिवासी टोला, वार्ड संख्या 11 में अनुसूचित जाति एवं जनजाति वर्ग के लिए एक विशेष विकास शिविर का आयोजन जिला पदाधिकारी विशाल राज के निदेशानुसार संपन्न हुआ।
शिविर के दौरान बेहतर दृष्टि सुविधाके लिए उज्ज्वल दृष्टि योजना के अंतर्गत बुनियाद केंद्र के माध्यम से 22 जरूरतमंदों को निःशुल्क चश्मा वितरण किया गया।
किशनगंज, बिहार -विशेष शिविर में अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के जरुरतमंद-नजरिया न्यूज
शिविर में जिला सांख्यिकी पदाधिकारी, बाल विकास पदाधिकारी, जिला प्रबंधक बुनियाद केंद्र, बुनियाद केंद्र के कर्मी एवं विकास मित्र मौजूद रहे। कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी ने सहयोग प्रदान किया।
विशेष शिविर का उद्देश्य वंचित समुदायों तक स्वास्थ्य एवं विकास से जुड़ी योजनाओं को पहुंचाना बताया गया । यह भी संदेश दिया गया कि जिला प्रशासन आगे भी इस तरह के कार्यक्रमों का आयोजन करता रहेगा।























