समस्तीपुर/दलसिंहसराय (राज कुमार सिंह)
थाना क्षेत्र के एस एच 88 फ्लाई ओवर के समीप कार और बाइक की टक्कर में बाइक सवार की मौत हो गई।घटना गुरुवार की देर शाम को कार ने बाइक को टक्कर मार दिया। जिससे बाइक सवार गम्भीर रूप से जख्मी हो गया।अगल बगल के लोगों ने आनन फानन में जख्मी को अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसने दम तोड़ दिया।
मृतक की पहचान बेगूसराय जिला के बछवाड़ा थाना क्षेत्र के भिखनचक वार्ड 4 निवासी उमेश राय के पुत्र विकास कुमार उम्र 26 वर्ष के रूप में की गई।
अस्पताल में पहुंचे परिजनों ने बताया कि मृतक का एस एच फ्लाई ओवर के बगल में दुकान चलाता है
जो आज देर शाम को दुकान बंद कर अपने मोटरसाइकिल से घर जा रहा था इसी बीच तेज रफ्तार से आ रही कार ने जोरदार टक्कर मार दिया।मृतक की एक वर्ष पहले शादी हुई है एवं एक पुत्री भी है।सूचना पर पहुंची थाने की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम रिपोर्ट के लिए सदर अस्पताल समस्तीपुर भेज दिया।इस सम्बंध में थानाध्यक्ष इरसाद आलम ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने उक्त कार को जप्त कर थाने ले आई है वंही कार चालक फरार हो गया और पुलिस अग्रेत्तर कार्रवाई में जुटी है।
इधर परिजनों का रो रो कर बुरा हाल था।परिजनों ने रो रो कर बार बार कह रहे थे कि एक अबोध बच्ची के सर से पिता का साया उठ गया।























