बीरेंद्र पांडेय, शिक्षा संवाददाता किशनगंज, 12अप्रैल।
जिला पदाधिकारी महोदय किशनगंज की अध्यक्षता में फसल अवशेष को खेतों में न जलाने तथा फसल अवशेष जलाने से होने वाले नुकसान के प्रति किसानों तथा आमजन के बीच जागरूकता हेतु जिला स्तर पर अंतर्विभागीय कार्य-समूह की बैठक आज दिनांक 12.04.2025 को आयोजित की गयी है।
किशनगंज, बिहार -फसल अवशेष को खेतों में न जलाने तथा जलाने से होने वाले नुकसान को लेकर हुई अंतर्विभागीय कार्य-समूह की बैठक
जिसमें जिला वन पदाधिकारी, अपर समाहर्त्ता (प्रभारी आपदा), जिला सहकारिता पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला पंचायती राज पदाधिकारी, सिविल सर्जन, जिला पशुपालन पदाधिकारी, जिला ग्रामीण विकास पदाधिकारी, जिला जन-सम्पर्क पदाधिकारी, वरीय वैज्ञानिक एवं प्रधान, कृषि विज्ञान केन्द्र, किशनगंज, जिला कृषि पदाधिकारी -सह- परियोजना निदेशक, आत्मा, किशनगंज ने बैठक में भाग लिया । जिला पदाधिकारी महोदय द्वारा बताया गया कि अपने-अपने विभागों के माध्यम से फसल अवशेष नहीं जलाने हेतु एवं फसल अवशेष से होने वाले फायदें के बारे में विस्तृत रूप व्यापक प्रचार-प्रसार करना सुनिश्चित करेंगे।