=अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति टोलों में भीम समग्र सेवा अभियान का होगा शुभारंभ
भीम समग्र सेवा अभियान हर टोला-हर परिवार-हर-सेवा से होगा अभिसिंचित
वीरेंद्र चौहान, ब्यूरो चीफ नजरिया न्यूज, 12अप्रैल।
राज्य सरकार के निदेश। सभी अनुसूचित जाति एवं जनजाति टोलों में बुनियादी सुविधाओं एवं जनकल्याणकारी योजनाओं के लाभ से शत-प्रतिशत SC-ST परिवारों के आच्छादन को लेकर भीम समग्र सेवा अभियान का संचालन किया जाएगा। हर टोला-हर परिवार-हर सेवा समग्र सेवा अभियान का मजमून , विषय, प्रसंग एवं थीम है। इस अभियान अंतर्गत सभी अनुसूचित जाति /जनजाति टोलों में विकास शिविर का आयोजन कर सरकार द्वारा दी जा रहीं सभी कल्याणकारी योजनाओं का लाभ शत प्रतिशत SC/ST परिवारों को दिया जाना है।
उक्त अभियान का राज्य स्तरीय शुभारंभ दिनांक 14 अप्रैल 2025 को बाबा साहेब डॉ0 भीम राव अम्बेडकर जयंती के अवसर पर होना है। साथ ही जिला स्तर पर इस अभियान का शुभारंभ प्रखंड ठाकुरगंज के ग्राम पंचायत रसिया अंतर्गत बालुबाड़ी गाँव मे स्थित अनुसूचित जाति/जनजाति टोला में जिला पदाधिकारी महोदय द्वारा किया जायेगा।
किशनगंज-भारत बाबा साहब की जयंती ठाकुरगंज के ग्राम पंचायत रसिया अंतर्गत बालुबाड़ी गांव के अनुसूचित जाति/जनजाति टोला में जिला पदाधिकारी करेंगे शुभारंभ
इस अभियान के सफल आयोजन हेतु आज दिनांक 12.04.2025 को जिला पदाधिकारी,किशनगंज के निदेशानुसार उपविकास आयुक्त,किशनगंज श्री स्पर्श गुप्ता की अध्यक्षता में सभी संबंधित जिला स्तरीय पदाधिकारियों एवं VC के माध्यम से BDOs एवं अन्य प्रखंड स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक की गई। इस बैठक में सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों से विकास शिविर के आयोजन से संबंधित तैयारियों ,सभी SC-ST टोलों में जनकल्याणकारी सुविधाओं से संबंधित सर्वे एवं आवेदन की स्थिति,वुनियादी सुविधाओं यथा सड़क,बिजली,नल का जल इत्यादि से संबंधित स्थिति की समीक्षा की गई। समीक्षा में विकास शिविर से पूर्व सभी बुनियादी सुविधाओं को दुरुस्त करने एवं सभी SC/ST परिवारों को जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ उपलब्ध कराने का निदेश दिया गया। साथ ही सभी प्रखंड स्तरीय एवं जिला स्तरीय संबंधित पदाधिकारियों को समन्वय के साथ भीम समग्र सेवा अभियान का संचालन करते हुए विकास शिविर के आयोजन को सफल बनाने का निदेश दिया गया।