=किशनगंज के सांसद डॉ. मोहम्मद जावेद आजाद को मिला केंद्रीय कपड़ा मंत्री गिरिराज सिंह का पत्र
प्रतिभा सिंह, संवाददाता नजरिया न्यूज नई दिल्ली, 04अप्रैल।
किशनगंज के सांसद डॉ. मोहम्मद जावेद आज़ाद को केंद्रीय कपड़ा मंत्री गिरिराज सिंह का पत्र मिला है। यह पत्र कुटीर उद्योग प्रशिक्षण से संबंधित है जिसकी किशनगंज के सांसद ने की थी।
सांसद किशनगंज डॉ. आजाद ने बताया कि उन्होंने केंद्रीय मंत्री श्री गिरिराजजी से मिलकर किशनगंज लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत किशनगंज और पूर्णिया जिला में बांस और जुट द्वारा निर्मित हस्तशिल्प उत्पादों की निशुल्क प्रशिक्षण प्रदान कराने के संबंध में पत्र देकर उचित पहल करने का अनुरोध किया था।
सांसद श्री आजाद ने बताया कि केंद्रीय मंत्री श्री गिरिराज ने पत्र के माध्यम से उन्हें सूचना दी है कि उक्त मामले को लेकर अग्रेतर कार्यवाही हेतु संबंधित प्रभाग को उनका पत्र प्रेषित किया जा चुका है।
नई दिल्ली -किशनगंज सांसद डॉ. मोहम्मद जावेद आजाद को केंद्रीय कपड़ा मंत्री गिरिराज सिंह का मिला पत्र*
कुटीर उद्योग प्रशिक्षण की पहल, रोटी कपड़ा और रोजगार के लिए मतदाताओं क्यों खानी पड़ती है दर-दर की ठोकर
गौरतलब है कि बिहार सहित पूरे देश के मतदाताओं की आज भी प्रथम प्राथमिकता रोटी कपड़ा और मकान है। अधिकांश मतदाता अपनी कमाई की अधिकांश राशि अपने बच्चों की अच्छी शिक्षा, अच्छे रोजगार और अच्छे मकान में लगाते हैं। मतदाताओं की तरह ही सरकार की भी प्रथम प्राथमिकता जिस दिन हर हाथ को नौकरी, हर बच्चे को अच्छी शिक्षा और हर परिवार को अच्छा मकान हो जाएगी, देश फिर से सोने की चिड़िया बन जाएगी।
फिलहाल देश के मतदाता जो चाहेंगे, देश में वही होगा। अपनी इस ताकत को मतदाता भूल चुके हैं। मतदाताओं को उसकी ताकत का एहसास राजनीतिक पार्टियों को कराना होगा। केंद्रीय कपड़ा मंत्री श्री गिरिराज सिंह और किशनगंज सांसद डॉ. जावेद आजाद के बीच रोजगार प्रशिक्षण को लेकर हुआ पत्रों का आदान-प्रदान एक शुभ संकेत रोजगार पहल की दिशा में है।