• सभी जिलों के हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर किया जाएगा आयोजन
पटना- राज्य के सभी हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर ( आयुष्मान आरोग्य मंदिर ) पर आज आयुष्मान आरोग्य शिविर का आयोजन किया जायेगा. मालुम हो कि 14 अप्रैल को इस पहल की 7वीं वर्षगाँठ मनायी जाएगी. इस बाबत राज्य स्वास्थ्य समिति, बिहार द्वारा सभी जिलों के सिविल सर्जन को निर्देश जारी किया गया है. जारी निर्देश में बताया गया है कि सभी आयुष्मान आरोग्य मंदिर ( स्वास्थ्य उपकेंद्र, अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ) पर शिविर का आयोजन किया जायेगा.
इस अवसर पर गैर संचारी रोग, टीबी, सिकल सेल रोग की स्क्रीनिंग एवं विशेषग्य चिकित्सकों की उपस्थिति सुनिश्चित की जाएगी. इस अवसर पर प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना जैसे विभिन्न राष्ट्रीय कार्यक्रमों के प्रति जागरूकता बढ़ाना, आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन अंतर्गत आभा आईडी बनाना, आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना अंतर्गत पात्र नागरिकों को आयुष्मान भारत कार्ड प्रदान करना एवं व्यापक मीडिया कवरेज सुनिश्चित किया जायेगा.
आयुष्मान आरोग्य शिविर के आयोजन के सन्दर्भ में जानकारी देते हुए जिला के मसौढ़ी प्रखंड के रेवा पंचायत स्थित सगुनी हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर की सीएचओ प्रीति कुमारी ने बताया कि इस अवसर पर आयोजित होने वाले शिविर में लाभार्थियों का राज्य एवं राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रमों की जानकारी दी जाएगी. शिविर में आने वाले लोगों की गैर संचारी रोग, टीबी, सिकल सेल रोग की स्क्रीनिंग की जाएगी. शिविर के आयोजन से आने वाले लोगों को एक स्थान पर कई तरह की स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध होंगी.
मालुम ही कि सभी आयुष्मान आरोग्य मंदिर पर राज्य स्वास्थ्य समिति के निर्देश पर प्रत्येक माह की 14 तारीख को आयुष्मान हेल्थ मेला आयोजित करने के निर्देश पहले ही दिया जा चुका है.