– 9 से 14 वर्ष की बच्चियों के आवश्यक है एचपीवी वैक्सीन लगवाना- डाॅ मनोज तुमराडा
मोतिहारी। शनिवार को मोतिहारी शहर के एमजेके स्कूल में अध्ययनरत छात्राओं को सर्वाइकल कैंसर और उससे बचाव की जानकारी दी गई। मौके पर डब्ल्यूएचओ एसएमओ डाॅ मनोज तुमराडा ने एचपीवी वैक्सीन की विस्तृत जानकारी स्क्रीन प्ले के माध्यम से सैंकड़ों बच्चियों, अभिभावक और शिक्षकों को दिया। उन्होने बताया कि गर्भाशय कैंसर से प्रभावित होनेवाली महिलाओं की संख्या काफी होती है, 09 से 14 वर्ष की उम्र में अगर यह टीका बच्चियों को दी जाती है तो गर्भाशय कैंसर से बचाना आसान होगा. उन्होंने बताया कि इस उम्र पर लिया गया टीका अधिक प्रभावी होता है। टीकाकरण के लिए अभिभावक की सहमति आवश्यक है, इसके लिए एक सामान्य फार्म पर अभिभावक की सहमति पत्र टीकाकरण के समय लिया जाता है। यह टीका बेहद सुरक्षित है, जिले में पूर्वी चम्पारण जिलाधिकारी ने इसका उद्घाटन किया था, उद्घाटन सत्र में टीके लेने वाली बच्चियों ने कार्यक्रम में अनुभव शेयर करते हुए इसे आसान बताया, डाॅ मनोज ने बताया कि टीका सदर अस्पताल में मेडिकल टीम की निगरानी में दिया जा रहा है।वहीं प्रधानाध्यापक लालबाबू साह ने बताया कि बच्चियाँ स्कूल शिक्षक के साथ सदर अस्पताल में जाकर टीका और प्रमाणपत्र प्राप्त करेंगी, उन्होने विद्यालय के छात्राओं को स्वास्थ्य के प्रति जागरुक करने के लिए स्वास्थ्य विभाग एवं डब्ल्यूएचओ टीम को धन्यवाद दिया। कार्यक्रम का संचालन नरोत्तम कुमार ने किया।
इस अवसर पर शिक्षक राजेश्वर प्रसाद, डब्ल्यूएचओ के अरुण कुमार दूबे,नरोत्तम कुमार, संजय कुमार, महेश्वर प्रसाद, शंभु सिंह इत्यादि मौजूद थे।