समस्तीपुर/दलसिंहसराय (राज कुमार सिंह)
अनुमंडल मुख्यालय में शुक्रवार व शनिवार को छिटपुट घटनाओं को छोड़कर होली का त्योहार बड़े ही हर्षोल्लास और उमंग के साथ संपन्न हुआ। होली को लेकर पुलिस और प्रशासन भी सुरक्षा के सुरक्षा को लेकर जगह-जगह पर पुलिस बल तैनात देखे गए। कोई भी अप्रिय घटना नहीं हुआ। अलग-अलग चौक-चौराहों पर मजिस्ट्रेट की तैनाती रही, वहीं गश्ती वाहन पर लगातार गश्ती करते देखे गए।
वंही प्रशासनिक निर्देश के मद्देनजर कहीं भी जबरन होली नहीं खेली गई। होली अपने वास्तविक रूप रंग व गुलाल के बीच खेली गई। छोटों ने बड़ों के चरणों पर गुलाल डालकर आशीर्वाद लिया तो समकक्ष के लोगों ने एक दूसरे से गले मिलकर होली की शुभकामनाएं दी। होली के त्योहार को लेकर बड़ों से लेकर बच्चों तक में काफी उत्साह देखा गया। सुबह से ही होली पर्व को लेकर बधाई देने वालों का तांता लगा रहा। सोशल मीडिया के माध्यम से भी लोगों ने एक-दूसरे को बधाई दी।