10अक्टूबर2023 को नाबालिक के साथ जबरन किया था गलत काम।
नजरिया न्यूज आकाश बाबा रानीगंज।
एक 14 वर्षीय नाबालिक लड़की के साथ जबरन गलत काम करने के मामलें में पीड़िता के फर्द बयान पर रानीगंज थाना में धारा376पॉक्सो एक्ट के तहत दर्ज कांड संख्या 405/23 के फरार नामजद आरोपित मिर्जापुर कोठी निवासी पप्पू पैन को गुप्त सूचना पर रविवार की अहले सुबह केस के अनुसंधान कर्ता प्रशिक्षु एसआई नीतू कुमारी ने पुलिस बल के साथ आरोपी के घर पर छापेमारी कर गिरफ्तार करने में सफलता पाई है।जिसे आवश्यक पूछताछ के बाद रविवार को न्यायिक हिरासत में अररिया भेजने की बात थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया।
क्या है मामला….
10अक्टूबर2023मंगलवार की सुबह रानीगंज थाना क्षेत्र के एक गाँव मे एक 14वर्षीय युवती जो शौच करने गयी थी।उसे घास काटने के बहाने बुलाकर उनके झाड़ी में ले जाकर जबरन मुँह में कुछ खिलाकर युवती के साथ जबरन गलत काम किया।युवती द्वारा जोर से चिल्लाने पर उनकी बहन,भाभी दौड़कर आयी इतने में आरोपी वहाँ से भाग गया।























