नजरिया न्यूज आकाश बाबा रानीगंज।
शनिवार को थाना क्षेत्र के मझुआ पश्चिम पंचायत के कालाबलुआ वार्ड संख्या 01 निवासी बुजुर्ग उपेंद्र भगत ने रानीगंज थाना में जबरन खेती की ख़रीदगी जमीन को जोत लेने के मामलें में आवेदन देकर जाँच कर दोषियों के खिलाप कार्यवाही करने का गुहार लगाया है।शिकायत आवेदन में 65वर्षीय उपेंद्र भगत ने बताया है कि उनका जमीन खाता 367,खेसरा 484,485 रकवा 30डिसमिल जो मेरे पिता के नाम से खरीदगी केवाला प्राप्त है ।जिसका लगान भुकतान बिहार सरकार को देते आ रहें हैं।उस जमीन पर बीते 30जनवरी को मझुआ पश्चिम परमानंदपुर वार्ड संख्या08निवासी रामदेव ऋषिदेव, मेरे अनुपस्थिति में जोर जबरन उक्त खाता खेसरा के जमीन को जोत लिया।जो जमीन हड़पने के नियत से जोत लेने का आरोप किसान उपेंद्र ने लगाया है।किसान ने बताया की जब उनसे पूछने गया तो रामदेव ऋषिदेव हमारे साथ गाली गलौज करते हुए मारपीट की घटना को अंजाम देने व झूठा केश में फसाने का धमकी देने का आरोप पीड़ित किसान ने लगाया।मामलें को लेकर थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि आवेदन मिला है जाँच पड़ताल किया जा रहा है।





















