नजरिया न्यूज आकाश बाबा रानीगंज।
रानीगंज नगर पंचायत वार्ड संख्या09निवासी नजहत खातून ने बताया कि बीते मंगलवार को मेरा पड़ोसी मोहम्मद इसराइल,मो.साहिल,जुगनू खातून ने अपना कदम पेड़ का टहनी काट रहा था।मै गैस सिलेंडर लाने चली गयी।गैस लेकर जब घर लौटी तो देखी कि मेरे आँगन में कदम पेड़ का कूड़ा गिरा है।
और बिजली का तार टूटा हुआ है।जो कदम पेड़ का टहनी काटने के दौरान पड़ोसी द्वारा हुआ।जब पड़ोसी को कूड़ा साफ करने व टूटा हुआ बिजली के तार को जोड़वाने को कही तो उपरोक्त पड़ोसी मना करते हुए गाली गलौज करते हुए ईट से मेरे सर फोड़ दिया।जिस बाबत रानीगंज थाना में पीड़ित के आवेदन पर कांड संख्या34/23दर्ज करने की बात थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया।























