नजरिया न्यूज आकाश बाबा रानीगंज।
रानीगंज नगर पंचायत वार्ड संख्या13 अंसारी टोला में पुआल लोड ट्रैक्टर में आग लगने से अफरा तफरी का माहौल हो गया।स्थानीय लोगों की सूझ बूझ से बड़ी घटना होने से टल गया।जानकारी अनुसार रानीगंज अररिया मार्ग से पुआल लोड एक ट्रैक्टर कलानंद सिंह के आवास मार्ग होते हुए ट्रैक्टर जा रहा था।अंसारी टोला के समीप सड़क किनारे लगें बिजली के ट्रांसफार्मर के सम्पर्क में ट्रैक्टर पर लोड पुआल आते ही ट्रांसफार्मर से जबरदस्त आग का गोला निकला।और ट्रैक्टर पर लोड पुआल में आग पकड़ लिया।पुआल में आग पकड़ने से आग की तेज लपटें निकलने लगी।घनी बस्ती होने के चलते आग की भयावहता को देख लोगों में अफरा तफरी का माहौल हो गया।आग की भयावहता को देख महिलाएं व बच्चे भयभीत होकर इधर उधर भागने लगें।
काफी शोर शराबे के बीच मौके पर मौजूद लोगों ने बाँस का बल्ली के सहारे बड़ी ही सावधानी से सड़क किनारे खाली मैदान में ट्रैक्टर को ले जाकर आग लगी पुआल को ट्रॉली से निकाल कर अलग अलग हिस्से में आग लगी पुआल को ट्रॉली से हटाया।तब जाकर काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।ट्रैक्टर व ट्रॉली को आग से बचाया गया।इस अगलगी की घटना में काफी संख्या में बस्ती के लोग सड़क पर आ गए।और बड़ी घटना होने से टल गया।अंसारी टोला के लोगों ने बिजली विभाग से सड़क से सटे बिजली के ट्रांसफार्मर को हटा कर सुनसान जगह पर लगाने की माँग किया है।























