नज़रिया न्यूज
भवानीपुर /पुर्णिया।
रुपौली विधानसभा क्षेत्र के भवानीपुर प्रखंड स्थित प्रसिद्ध रौशनगंज मजार, सुपौली स्थान एवं बीकोठी प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत प्रसिद्ध बाबा वरुणेश्वर स्थान को बहुत जल्द पर्यटन स्थल का दर्जा दिया जायेगा । इसके लिए पर्यटन विभाग के निदेशक ने पूर्णियाँ डीएम से उक्त स्थल का स्वामित्व के संबंध में अपने स्तर से जांचकर पूर्ण विवरणी, नक्शा एवं एनओसी और निर्माणोपरांत रख रखाव की व्यवस्था सहित पर्यटकीय संभावनाओं के संबंध में मंतव्य मांगा है । पर्यटन विभाग ने रुपौली विधायक शंकर सिंह के अनुशंसा पर संज्ञान लेते हुए यह काम किया है । दरअसल रुपौली विधायक शंकर सिंह ने भवानीपुर प्रखंड के रोशनगंज मजार, भवानीपुर प्रखंड के माता सुपौली स्थान एवं बाबा वरुणेश्वर स्थान को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने के लिए 8 अगस्त 2024 को पर्यटन विभाग के मंत्री श्री नीतीश मिश्रा को पत्र लिखकर आग्रह किया था । जिसके आलोक में पर्यटन विभाग के निदेशक ने पूर्णियाँ के जिलाधिकारी की पत्र लिखकर कहा है कि उक्त स्थल के स्वामित्व के संबंध में अपने स्तर से जांचकर पूर्ण विवरणी, नक्शा, NOC और निर्माणोपरांत रख रखाव की व्यवस्था सहित पर्यटकीय संभावनाओं के संबंध में मंतव्य मांगा है। जिला पदाधिकारी के रिपोर्ट के आधार पर आगे की प्रक्रिया की जाएगी ।उम्मीद है कि बहुत जल्द पर्यटन स्थल के रूप में इन स्थलों को विकसित किया जाएगा । रुपौली विधानसभा क्षेत्र के इन तीनों स्थलों को पर्यटन स्थल का दर्जा मिल जाने से लोगों के नए रोजगार के सृजन का मार्ग प्रशस्त होगा ।