अरुण सिंह, नजरिया न्यूज ब्यूरो लखनऊ, 05मार्च
130 नावों का बेड़ा रखने वाला कुंभ करोड़पति हो गया। यह जानकारी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दी। वे विधान परिषद में बजट पर चर्चा के दौरान बोल रहे थे। उन्होंने अच्छी भावना और खराब भावना की विवेचना करते हुए कहा कि
विश्व मीडिया को कुंभ में बेमिसाल सामाजिक उन्नति दिखाई दी।

लखनऊ -बजटीय समृद्धि का संतोषजनक लाभ मनरेगा मजदूरों, पंचायत प्रतिनिधियों , आंगनबाड़ी सेविका व सहायिका, शिक्षा मित्रों तथा संविदा पर कार्यरत कर्मियों के मानदेय को नहीं मिल रहा है…
=मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश का 2017के पहले व बाद के विकास दर को रेखांकित भी किया। उन्होंने कहा कि बजट में आवंटित राशि के सद्पयोग से उत्तर प्रदेश हो समृद्ध हो रहा है। फिलहाल प्रदेश के लोगों का कहना है कि बजटीय समृद्धि का संतोषजनक लाभ मनरेगा मजदूरों की मजदूरी, पंचायत प्रतिनिधियों सहित आंगनबाड़ी सेविका व सहायिका, शिक्षा मित्र तथा संविदा पर कार्यरत कर्मियों के मानदेय को बजट को नहीं मिल रहा है।























