=ग्राम पंचायत डीह अशरफाबाद के सबसे अधिक 09 विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा 2024-25में प्राप्त की सफलता
शुभम वत्स, नजरिया न्यूज ब्यूरो जौनपुर, 04मार्च।
कंपोजिट विद्यालय डीह अशरफाबाद के 09 विद्यार्थी,उच्च प्राथमिक विद्यालय सुइथाकलां के 05 तथा उच्च प्राथमिक विद्यालय अशोकपुरकलां और पूरासंभलशाह के 04-04 विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा 2024-25में
सफलता प्राप्त की हैं।कुसियाबहार व चेतरहा के भी 03-03 विद्यार्थियों ने सफलता प्राप्त की है।
जौनपुर और रामनगर से 02-02, ऊंचगांव, बसौली, दिपाईपुर, मित्तूपुर, मिश्रापुर, सवायन आदि में स्थित विद्यालयों के भी विद्यार्थी भी अपना और अपने विद्यालय का नाम रोशन करने में सफल रहे हैंं।
उक्त एनटीएससी परीक्षा में विकास खंड सुइथाकलां के विद्यार्थियों ने चमत्कार किया है।कुल 43 विद्यार्थियों को सफलता मिली है।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि सभी सफल विद्यार्थियों को 1000रुपये महीने मिलेंगे। यह छात्रवृत्ति इंटरमीडिएट परीक्षा उत्तीर्ण होने तक जारी रहेगी। कुल 48,000रुपये का भुगतान होगा।
बीएसए जौनपुर गोरखनाथ पटेल ने मीडिया को जानकारी दी कि सुइथाकलां विकास खंड फिर अव्वल रहा है। परिषदीय विद्यालयों के सभी शिक्षकों को विकास खंड सुइथाकलां के शिक्षकों से प्रेरणा लेनी चाहिए।























