नज़रिया न्यूज
संतोष यादव भवानीपुर पुर्णिया ।
भवानीपुर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत रघुनाथपुर पंचायत के सिंघियान सुन्दर गाँव में अवस्थित सार्वजनिक माँ सरस्वती मंदिर में सैकड़ों बर्षों से माता की पूजा अर्चना की जाती है | इस मंदिर में ना सिर्फ विद्यादायिनी की भव्य पूजा अर्चना की जाती है । बल्कि प्रखंड क्षेत्र का चर्चित मेला का आयोजन भी यहाँ किया जाता है | मंदिर कमिटी के सदस्यों ने बताया कि माता की पूजा करने के लिए आनेवाले श्रधालुओं की सुरक्षा के लिए यहां प्रयाप्त संख्यां में वोलेंटियर भी तैनात किए जाएंगे । सरस्वती पूजा को लेकर मंदिर में सभी प्रकार की तैयारियां पूरी कर लिया गया है ।
मंदिर का इतिहास :-
सार्वजनिक माँ सरस्वती मंदिर के स्थापना का इतिहास काफी पुराना है | इस सार्वजनिक मंदिर की स्थापना कब हुआ था इसका सही पता गाँव के बुजुर्गों को भी नहीं है | गाँव के बुजुर्ग कैलाश मंडल, जगदीश साह, मथुरा प्रसाद मंडल, शंकर शर्मा, बैद्यनाथ शर्मा, सोहन साह, तेज नारायण शर्मा, अशोक सिंह आदि ने बताया कि मंदिर की स्थापना उनके जन्म से पहले का है ।सबों ने बताया कि बर्ष 1935 में सार्वजनिक सहयोग से यहाँ पर विद्या की देवी का मंदिर सार्वजनिक सहयोग से किया गया था । इसके पूर्व यहाँ पर फूस के मंदिर में माता अवस्थित थी और उसी फुस के मंदिर में माता की पूजा अर्चना किया जाता था | बुजुर्गों ने बताया कि प्रत्येक बर्ष यहाँ माता की भव्य एवं नयनाभिराम आकर्षक प्रतिमा बनवाने का काम कमिटी सदस्यों के द्वारा किया जाता है | कमिटी सदस्यों ने बताया कि इस बर्ष भी सार्वजनिक सहयोग से माता की प्रतिमा बनवाने का काम किया जा रहा है | कमिटी सदस्यों ने बताया कि पूजा को लेकर सभी प्रकार की तैयारियां पूरी कर लिया गया है | वहीं दूसरी तरफ मंदिर प्रांगण में लगनेवाले मेला को लेकर भी दूर दराज से दुकानदार आने लगे हैं ।