- कुल्हाड़ी से घर का दरवाजा तोड़ अंदर घुसे डकैत, घरवालों को बंधक व गोलीमारकर कैश लूट कर फरार हो गए।
नजरिया न्यूज़ कुर्साकांटा। संवाददाता रंजन राज।
कुर्साकांटा थाना क्षेत्र में किराना कारोबारी महेंद्र कैशरी के घर रविवार देर रात करीबन बारह बजे दो दर्जन से अधिक डकैतों ने डकैती की वारदात को अंजाम दिया। डकैतों ने कुल्हाड़ी से घर का दरवाजा तोड़कर घर में प्रवेश किया और तकरीबन एक लाख से अधिक रूपए लूट कर फरार हो गए। डकैतों ने घर के लोगों के साथ मार-पीट के साथ गोली भी मारी जिसमें गृहस्वामी महेंद्र केसरी के पुत्र अजीत केशरी के बायीं हाथ में गोली लगी है।जिन्हें इलाज के लिए पूर्णिया ले जाया गया।
सूचना के बाद देर रात ही मौके पर कुर्साकांटा थाना पुलिस पहुंची, लेकिन पुलिस के पहुंचने से पहले ही डकैत फरार हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही अररिया एसपी देर रात करीब 2:00 बजे घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की जांच पड़ताल की। पुलिस अगल-बगल के इलाकों में लगे CCTV फुटेज को खंगालने के साथ वैज्ञानिक अनुसंधान का सहारा ले रही है।
देर रात के बाद सुबह में मौके पर कुआडी़ सिकटी ,बरदाहा कुर्साकांटा थाना प्रभारी अभिषेक कुमार पीड़ित के घर पहुंच कर मामले की तफ्तीश के साथ पूछताछ की है। थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार ने शीघ्र ही गिरोह का पता लगाकर अपराधियों की गिफ्तार करने का दावा किया।
घटना के संदर्भ में किराना कारोबारी महेंद्र केसरी ने बताया कि मध्यरात्रि के बाद डकैत पहले उनके घर के पीछे के दरवाजे को कटर मशीन से काटने का प्रयास किया जब चिंगारी जली तो मेरा नींद टूटा तो उन्होंने मुख्य द्वार को खोल बगल में घर जाकर अपने बेटे को परिवार के साथ दुकान पहुंचे तभी सभी डकैत पीछे के दरवाजे को छोड़ मैन गेट परिसर में प्रवेश किया।
अलमारी वाले घर के दरवाजे को कुल्हाड़ी से तोड़ दिया और परिवार के सदस्यों को बंधक बनाकर मारपीट की मेरा बेटा अजीत में का विरोध किया तो उन्हें गोली मारकर डकैती की घटना को अंजाम दिया।
किराना कारोबारी ने सबसे लगभग एक लाख से अधिक की लूट की बात कही है। उन्होंने बताया कि अपराधी काफी संख्या में थे। सड़क, परिसर से लेकर वे घर में हर जगह मौजूद थे और उनके पास हथियार सहित अन्य अस्त्र कुल्हाड़ी, दबिया आदि था। उन्होंने आशंका जताई कि डकैतों की संख्या पंद्रह के करीब होगी। गमछा से अपने मुंह को ढंक रखा था।