नजरिया न्यूज आकाश बाबा रानीगंज।
रानीगंज पुलिस ने गुप्त सूचना पर कार्यवाही करते हुए मुख्यालय स्थित बंगाली टोला के समीप विभिन्न ब्रांड के अंग्रेजी शराब की खेप को पकड़ा है।वहीं पुलिस वाहन को देखते ही कारोबारी गाड़ी लेकर हुआ ।इस मामलें में रानीगंज थाना में कांड संख्या32/24दर्ज करते लिप्त चार व्यक्ति को नामजद आरोपित किया है।मामलें को लेकर थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि गुरुवार की देर रात्री करीब11बजे गुप्त सूचना मिली कि हसनपुर निवासी श्याम विश्वास अपने उजला रंग के निशान कम्पनी के गाड़ी से गुँजन बिजली मिस्त्री उर्फ लंबू,पान वाला सुरेश ततमा व बड़हरा निवासी सुरेश यादव के साथ मिलकर बंगाली टोला में बंगाल से अंग्रेजी शराब सप्लाई करने वाला है।यह लोग जगह बदल बदल कर कभी इंद्रपुर,बड़हरा, बंगाली टोला, रानीगंज बस स्टैंड के पीछे जगह बदल बदल कर बंगाल से अंग्रेजी शराब लाकर सप्लाई करता है।
आज रात ये लोग बंगाली टोला में शराब लाकर बिदेशी शराब सप्लाई करने वाले हैं।जिसे आवश्यक कार्यवाही हेतु स्वयं थानाध्यक्ष संजय कुमार,गौरव कुमार के साथ पुलिस बल के साथ गश्ती दल को सूचना देते हुए पुलिस वाहन से थाना से प्रस्थान करते हुए रेकी के क्रम में साढ़े 11बजे रात्री में सूचना मिली कि बंगाली टोला में शराब उतार रहें हैं।सूचना पर तुरंत बंगाली टोला पहुँचा।तो ये लोग पुलिस वाहन को देखते ही उजला रंग की गाड़ी लेकर भागने लगा।जिसका काफी पीछा किया ।लेकिन यह लोग भागने में सफल रहें।पुनःह बंगाली टोला पहुँचा तो अंग्रेजी शराब ब्लेंडर प्राइड,एम्पेरियल ब्लू ,स्टर्लिंग रिज़र्व विस्की, ऑफिसर च्वाइस,एम्पेरियल ब्लैक बंगाल निर्मित बिदेशी शराब करीब121.140लीटर जप्त किया।मामलें में थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि नामजद कारोबारियों के गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रहा है।























