नजरिया न्यूज आकाश बाबा रानीगंज।
रानीगंज थाना क्षेत्र के हाँसा पंचायत के लक्ष्मीपुर वार्ड संख्या एक से दो बच्चों की माँ ने अपने एक बच्चे को छोड़कर अपने कथित प्रेमी के साथ फरार हो गई थी।जिस बाबत महिला के माँ ने रानीगंज थाना में कथित प्रेमी के खिलाफ आवेदन देकर कांड संख्या 11/24 दर्ज करवाई थी।जिसमें बौसी थाना क्षेत्र के लकुनमा वार्ड संख्या चार निवासी प्रेमी राजा यादव सहित चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था।जिस मामले में अपहृत दो बच्चे की मां को कांड के अनुसंधानकर्ता दारोगा चंदन कुमार सहित पुलिस बल ने गुरुवार को गुप्त सूचना पर थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर गांव से बरामद किया है।जिसे बयान के लिए न्यायालय में प्रस्तुत करवाने की बात दारोगा चंदन कुमार ने कहा।





















