नज़रिया न्यूज़ (विकास प्रकाश), अररिया।
जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग अररिया के पूर्व पुरुष सदस्य सह किशनगंज जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग के पुरुष सदस्य अशोक कुमार (साह) का निधन हृदय गति रुक जाने से हो गया।
वे रविवार को अररिया काली मंदिर स्थित निवास से किशनगंज अपने रूम में गये थे।
लेकिन सोमवार की अहले सुबह उनकी मृत्यु हो गई।
इस बावत मंगलवार की देर संध्या जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग अररिया के अध्यक्ष अच्छे लाल यादव की अध्यक्षता में उनके प्रकोष्ठ मे शोकसभा का आयोजन किया गया. शोकसभा की अध्यक्षता जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग के अध्यक्ष अच्छे लाल यादव ने की।
फोटो:- शोकसभा मे उपस्थित उपभोक्ता फोरम के पदाधिकारी व कर्मिग
इस मौके पर दो मिनट का मौन धारण कर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना किया गया।
इस मौके पर महिला सदस्या रीता कुमारी घोष, अधिवक्ता विनीत प्रकाश, उ0व0 लिपिक मो अर्शद अली, नि0व0 लिपिक सार्जन कुमार सिंह, डाटा एंट्री ऑपरेटर विमल किशोर दास व कार्यालय परिचारी मो अकबर आदि मौजूद रहे।
सनद रहे कि स्वर्गीय अशोक कुमार बार एसोसिएशन अररिया के अधिवक्ता भी थे।
वे व्यवहार न्यायलय अररिया मे पदास्थापित न्यायिक पदाधिकारी पीसी साह के पुत्र थे।