वीरेन्द्र चौहान, नजरिया न्यूज ब्यूरो, किशनगंज, 30नवंबर। जिलाधिकारी किशनगंज प्रत्येक शुक्रवार को प्रातः 10:00 बजे से समाहरणालय स्थित अपने कार्यालय वेश्म में आमजनों की सभी समस्याओं/ शिकायतों की सुनवाई करते हैं। इसी क्रम में 29नवंबर को 12 लोगों ने जिला पदाधिकारी से मिलकर अपनी समस्याओं/ शिकायतों की जानकारी डीएम को दी। समस्याओं और शिकायतों पर नियमानुसार यथाशीघ्र अग्रेतर कारवाई हेतु संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक निर्देश डीएम के द्वारा मौके पर दिया गया।
जिलाधिकारी ने बताया कि आमजनों से जुड़ी हुई सभी समस्याओं/ शिकायतों पर तुरंत कार्रवाई की जायेगी। आमजन प्रत्येक शुक्रवार को 10:00 से अपनी समस्याओं/ शिकायतों से संबंधित आवेदन के साथ मिलकर अपनी बात रख सकते है। उनकी बातों पर नियमानुसार यथाशीघ्र कारवाई की जायेगी। इस क्रम में श्रीमती सुनीता कुमारी वरीय उप समाहर्ता एवं कार्यालय सहायक उपस्थित थे।
Araria – जिला जज गुंजन पांडेय ने न्यायमण्डल का औचक निरीक्षण कर दिये कई आवश्यक दिशा-निर्देश
नज़रिया न्यूज़ (विकास प्रकाश), अररिया। व्यवहार न्यायलय अररिया के प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश गुंजन पांडेय ने सीजेएम डिवीजन से...