बीरेंद्र पांडेय, शिक्षा संवाददाता, 30ंववंबर।
किशनगंज -चाइल्ड हेल्पलाइन किशनगंज एवं जन निर्माण केंद्र के सहयोग से कोचाधामन प्रखंड अंतर्गत प्लस टू प्रोजेक्ट किसान उच्च विद्यालय एवं मध्य विद्यालय सोनथा मैं जागरूकता अभियान चलाया गया। यह अभियान शिक्षक और शिक्षिकाओं पर अमिट प्रभाव छोड़ गया।
कोचाधामन -शिक्षक और शिक्षिकाओं पर अमिट प्रभाव छोड़ गया विद्यार्थियों में जागरूकता लाने का कार्यक्रम
अभियान के दौरान बच्चे और बच्चियों को लैंगिक समानता पोक्सो अधिनियम 2012,बाल विवाह बाल अधिकार एवं 1098 से जुड़ी सभी सेवाओं के बारे में विशेष रूप से जानकारी दी गई। इस अभियान में उपस्थित सभी शिक्षक एवं शिक्षिकाओं ने इस अभियान का सराहना की और उनके द्वारा यह भी कहा गया कि इस तरह की अभियान समय-समय पर स्कूलों में होना चाहिए ताकि बच्चे और बच्चियों को अच्छी जानकारी मिल सके। इस जागरूकता अभियान में चाइल्ड हेल्पलाइन की टीम में शामिल सुपरवाइजर अब्दुल कयूम एवं केश्वरकर कुंदन कुमार और जन निर्माण केंद्र से मो. जफर अंजुम सबी अनवर एवं पूजा कुमारी मौजूद रहे।