कुशेश्वरस्थान दरभंगा। सीपीएम कुशेश्वरस्थान पूर्वी अंचल कमेटी का 24 वां अंचल सम्मेलन शनिवार को बाजार स्थित रामजतन पासवान स्मृति भवन के प्रांगण सीताराम ऐचूरी नगर में आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ पार्टी के झंडोत्तोलन किया गया। तत्पश्चात पार्टी नेता ललितेश्वर पासवान की अध्यक्षता में आम सभा आयोजित किया गया। पार्टी नेता स्वर्गीय हृदय नारायण यादव मंच से सभा को संबोधित करते हुए सीपीआईएम के जिला सचिव अविनाश कुमार ठाकुर मंटू ने कहा की केंद्र का भाजपा सरकार देश में धार्मिक उन्माद पैदा कर देश को दंगा की आग में धकेलना चाहता है। देश की सार्वजनिक संपत्ति को खुलेआम बेच रही है। यह सरकार जन विरोधी है। बिहार के सरकार भी केन्द्र के नक्शे कदम पर चल रहा है। केन्द्र और राज्य सरकार को हटाए बिना देश और राज्य का भला होने वाला नहीं है। सीपीएम जिला सचिव मंडल सदस्य दिलीप भगत ने संबोधित करते हुये कहा की देश नरेंद्र मोदी के तानाशाही सरकार में आपातकाल की दौर से गुजर रहा है। देश के सारे सार्वजनिक संपत्तियों को आउने-पाउने दामों में बेचा जा रहा है। देश में कंपनी राज स्थापित कर लोकतंत्र और संविधान पर हमला हो रहा है। आरक्षण और भाईचारा को खत्म करने की चेष्टा हो रही है।
बेरोजगारी और महंगाई से लोगों का जीना मुश्किल होता जा रहा है। रोजी और रोजगार के तलाश में बिहार से पलायन रुकने का नाम नहीं रहा है। वक्ताओं ने मिथिला विश्वविद्यालय को केंद्रीय विश्वविद्यालय की दर्जा देने, लंबित सकरी हसनपुर, खगड़िया कुशेश्वरस्थान तथा दरभंगा मुजफ्फरपुर रेल लाइन का निर्माण कार्य जल्द पूरा करने, बंद पड़े सकरी, हसनपुर और रैयाम चीनी मिल तथा अशोक पेपर मिल को चालू करने की मांग किया। सभा को गोपाल ठाकुर,राम अनुज यादव, सज्जन राय,राजद नेता जयप्रकाश नारायण पासवान ने भी संबोधित किया। मौके पर भारी संख्या में लोग मौजूद थे।
Araria – जिला जज गुंजन पांडेय ने न्यायमण्डल का औचक निरीक्षण कर दिये कई आवश्यक दिशा-निर्देश
नज़रिया न्यूज़ (विकास प्रकाश), अररिया। व्यवहार न्यायलय अररिया के प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश गुंजन पांडेय ने सीजेएम डिवीजन से...