नजरिया न्यूज आकाश बाबा रानीगंज।
रानीगंज थाना में रुपया डबल करने के नाम पर धोखाधड़ी करने के नाम पर लोगों से ठगी मामलें में रानीगंज थाना में दर्ज कांड संख्या 394/23मामलें में फरार चल रहे अप्राथमिकी अभियुक्त कोशकापुर उत्तर वार्ड संख्या 09निवासी फारूक पिता मसलिम को गुप्त सूचना पर बुधवार की रात को कोशकापुर उत्तर वार्ड संख्या09 में छापेमारी कर उनके घर से गिरफ्तार करने में सफलता पाई है।केस के अनुसंधान एसआई विकास पासवान ने बताया कि बुधवार की संध्या गुप्त सूचना मिला कि अप्राथमिकी फरार आरोपित फारुख अपना घर आया है। सूचना सत्यापन व आवश्यक कार्यवाही हेतु त्वरित कार्यवाही करते हुए छापेमारी कर पुलिस बल के सहयोग से उनके घर से गिरफ्तार किया गया।जिसे आवश्यक पूछताछ के बाद गुरुवार को न्यायिक हिरासत में अररिया भेजने की बात थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया।
मालूम हो कि कोशकापुर उत्तर में चार माह पूर्व रुपया डबल करने का प्रलोभन फानूस कंपनी के एजेंट के द्वारा 15 दिन में रुपया डबल करने के नाम पर सैंकड़ों लोगों से करोड़ों की ठगी किया गया था।जिस बाबत कोशकापुर उत्तर निवासी मो.मुजाहिद के लिखित आवेदन पर ठग गिरोह के नौ एजेंट के खिलाफ कांड संख्या 394/23 दर्ज किया गाय था।कांड के अनुसंधानकर्ता दारोगा विकास पासवान ने इस मामलें में तीन बाईक को जप्त किया था।इस मामलें में तीन आरोपित को पूर्व में जेल भेजा गया है।























