रानीगंज थाना में आवेदन देकर जाँच कर कार्यवाही करने का लगाया गुहार।
रानीगंज नगर पंचायत का मामला।
नजरिया न्यूज आकाश बाबा रानीगंज।
रानीगंज नगर पंचायत में रास्ता विवाद को लेकर दो पक्षों में विवाद को लेकर एक पक्ष द्वारा रानीगंज थाना में आवेदन देकर दूसरे पक्षों पर जान से मारने की धमकी व मकान का दीवाल तोड़ने की धमकी के साथ अज्ञात व्यक्ति द्वारा गोली चलाने का आरोप लगाया है।इस मामलें को लेकर रानीगंज थाना में आवेदन देकर जाँच कर कार्यवाही करने की गुहार लगाया है।नगर पंचायत निवासी सौरव यादव पिता प्रदीप यादव ने थाना को दिए शिकायत आवेदन में दूसरे पक्ष के नगर पंचायत निवासी विजय कुमार सिंह सहित चार नामजद को आरोपित करते हुए बताया है कि हमारे घर के बगल में इनका घर है।मेरे घर के सामने जो सड़क है उसी रास्ता से उनका आना जाना है।जब भी सड़क से आना जाना करता है।मुझे कहता है जिसको बुलाना है बुला लो।तुम्हारा घर की बनी दीवाल को तोड़ देंगें।बिक्रम कुमार सिंह द्वारा बार बार जान से मारने व दीवाल तोड़ देने की धमकी दिया जा रहा है।
सोमवार की संध्या अज्ञात व्यक्ति गोली चलाकर भाग गया।
मामलें को लेकर थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि दोनों पक्षों में रास्ता को लेकर जमीन विवाद चल रहा है।आवेदन दिया है।गोली चलने की बात संदिग्ध सा प्रतीत होता है।स्वयं जाँच कर आगे की कार्यवाही किया जायेगा।























