पलासी प्रखंड के उपप्रमुख मोहम्मद ताहिर हुसैन पर लगाया गया पंसस द्वारा अविश्वास प्रस्ताव सोमवार को प्रखंड कार्यालय सभागार भवन पलासी में पंसस विषेश बैठक में खारिज हुआ उपप्रमुख मो ताहिर हुसैन बनें रहें अपने कुर्सी पर उपप्रमुख मोहम्मद ताहिर हुसैन के विरुद्ध पंचायत समिति सदस्यों ने अविश्वास प्रस्ताव लगाया था वहीं जिसमे पंसस ने आरोप लगाया था कि उपप्रमुख के द्वारा पंसस को मान सम्मान नहीं देते हैं वही किसी किसी खास पंचायतों में योजना ज्यादा लिया जाता है वही अन्य पंचायतों में योजना में अनदेखी करने व पंसस का समस्या का निराकरण नहीं किया जाता है वही उक्त आदि मुद्दे को लेकर पंचायत समिति सदस्यों ने उपप्रमुख पर आरोप लगाते हुए अविश्वास प्रस्ताव लगाया था
वहीं जिसको लेकर सोमवार को प्रखंड प्रमुख चिंता देवी की अध्यक्षता में पंचायत समिति सदस्यों की विशेष बैठक बुलायी गयी थी वहीं बैठक में सिर्फ एक पंचायत समिति सदस्य त्रिणेवी यादव उपस्थित हुए समय सीमा के भीतर पंसस विषेश बैठक में मौजूद नहीं होने पर बीडीओ आदित्य प्रकाश व प्रखंड प्रमुख चिंता देवी के द्वारा उपप्रमुख मोहम्मद ताहिर हुसैन पर लगायें अविश्वास प्रस्ताव को निराधार रहा उपप्रमुख मोहम्मद ताहिर हुसैन ने अपनी कुर्सी बचाने में रहें कामयाब
रानीगंज – राजीव गांधी सेवा सदन पर बैंक का कब्जा! ग्रामीणों में उबाल, पंचायत व्यवस्था ठप
नजरिया न्यूज (भोरहा पंचायत) रानीगंज अनमोल आनंद। रानीगंज प्रखंड के भोरहा पंचायत में जनसेवा के लिए बना राजीव गांधी सेवा...























