नजरिया न्यूज कुर्साकांटा संवाददाता रंजन राज।
भाजपा के पूर्व जिला महामंत्री राकेश विश्वास के राजद में शामिल होते ही अररिया की सियासत में भूचाल आ गया है जैसे लग रहा है कुर्साकांटा प्रखंड नेताओं का हब बन गया है रविवार कि शाम कुर्साकांटा प्रखंड के कपड़फोडा़ में दशेहरा पर्व के अवसर पर राजद द्वारा कार्यकर्ता मिलन समारोह का आयोजन किया गया।
जिसमें बिहार सरकार के पूर्व आपदा मंत्री सह जोकीहाट विधायक मोहम्मद शाहनवाज आलम अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष अविनाश आनंद, पूर्व विधायक अनिल यादव, प्रदेश सचिव टीपू यादव, प्रखंड अध्यक्ष मुस्ताक अली अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष मोहम्मद अजहरुद्दीन मुखिया प्रमोद यादव सरपंच अलीहसन सहित सैकड़ो की संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।
इधर राकेश विश्वास ने सभी को बारी-बारी से गुलदस्ता व अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया और भाजपा से राजद में शामिल हुए कार्यकर्ताओं का परिचय पात्र कराया। इस मौके पर सैकड़ो की संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।
इधर पूर्व आपदा मंत्री ने राकेश विश्वास के राजद में शामिल होने से सिकटी विधानसभा में महागठबंधन को काफी मजबूती मिलेगी और अररिया में हो रहे लगातार हत्या लूट चोरी डकैती पर प्रशासन और सरकार पर जमकर निशाना साधा और कहा कि 2025 में जब हमारी सरकार बनेगी तब हिसाब लिया जाएगा साथ ही राकेश विश्वास को सिकटी विधानसभा में मजबूत नेता में शामिल करते हुए उन्हें बधाई दी।























