अनमोल कुमार, नजरिया न्यूज़, सुपौल। राघोपुर थाना क्षेत्र के हरिपुर पंचायत के हुसैनाबाद स्थित चिलौनी धार में पुल के नीचे रविवार सुबह एक युवती का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। घटना के बाद ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर छानबीन में जुट गई । 
मिली जानकारी के अनुसार हरिपुर पंचायत के हुसैनाबाद गांव के पास चिलौनी धार में रविवार सुबह खेत जा रहे ग्रामीणों को एक शव पानी में दिखा। इसके बाद लोगों के शोर मचाने पर मौके पर सैकड़ों लोगों की भीड़ जमा हो गई। वहीं ग्रामीणों ने घटना की जानकारी राघोपुर थाना और 112 पुलिस को दूरभाष पर दिया। सूचना मिलते ही राघोपुर थाना और 112 पुलिस दल-बल के साथ मौके पर पहुंच गई।
वहीं शव को लोगों के सहयोग से पानी से निकाल लिया गया है।
मामले में थानाध्यक्ष नवीन कुमार ने बताया कि एक युवती का शव मिला है। युवती के गले में गमछा से पत्थर बंधा था। प्रथम दृष्टया युवती की हत्या कर शव को पानी में फेंकने का लग रहा है। फिलहाल युवती की पहचान नहीं की जा सकी है। आसपास के लोगों से जानकारी इकट्ठा की जा रही है। वहीं शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाएगा। जल्द मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।
———-























