वीरेंद्र चौहान, नजरिया ब्यूरो किशनगंज।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा 29 जनवरी सोमवार को किशनगंज पहुंचा। राहुल गांधी बंगाल के उत्तरी दिनाजपुर से किशनगंज पहुंचे। यहां खगड़ा स्टेडियम में जनसभा को संबोधित किया भाजपा आरएसएस पर साधा निशाना भाजपा और आरएसएस ने देश में नफरत फैला रखी है।हिंसा नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान खोलने की बात कही। कांग्रेस नेता राहुल गांधी सोमवार को भारत जोड़ो न्याय यात्रा लेकर बिहार आए जब नीतीश कुमार की जेडीयू ने महागठबंधन का साथ छोड़ दिया है। मालूम हो कि शहीद अशफ़ाकउल्ला खान स्टेडियम में उन्होंने एक जनसभा को संबोधित किया, जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि देश में आरएसएस और भाजपा के विचारधारा ने हिंसा और नफरत फैला रखी है ,भाई भाई से लड़ रहा है ,एक धर्म का व्यक्ति दूसरे धर्म के व्यक्ति से लड़ रहा है।भाषाओं के लिए लड़ाई हो रही है। उन्होंने कहा नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान खोलनी चाहिए। वहीं उन्होंने कहा कि इस यात्रा में हमने न्याय शब्द जोड़ा है,आज के हिंदुस्तान में गरीब व्यक्ति को न आर्थिक न्याय मिलता है और न ही सामाजिक न्याय मिलता है, बिना सामाजिक और आर्थिक न्याय के यह देश प्रगति कर ही नहीं सकता।
उन्होंने कहा कि अगर देश में प्रगति और तरक्की चाहिए तो सामाजिक और आर्थिक न्याय की जरूरत है। जिसके लिए हर एक बिहार वासियों का कांग्रेस के इस लड़ाई में साथ मांगा। साथ ही OBC, दलित,आदिवासी और अल्पसंख्यकों को आबादी के अनुसार बजट में भागीदारी के लिए देश मे जनगणना करवाने की मांग किया। हालांकि भाषण में राहुल गांधी एक शब्द भी बिहार की नई सरकार और नीतीश कुमार पर कुछ नहीं बोले। मौके पर जनसभा में किशनगंज से कांग्रेस सांसद डॉक्टर जावेद आजाद, विधायक इज़हारुल हुसैन, कोचाधामन राजद विधायक इजहार अस्फी, बहादुरगंज विधायक अंजार नईमी, कमरुल हुदा,असगर अली आदि नेता सहित हजारों की संख्या में लोग मौजूद थे।
गणतंत्र दिवस किशनगंज, बिहार 2026-सड़क दुर्घटना में घायल मरीजों को सदर अस्पताल किशनगंज पहुंचाकर मानवता का परिचय देने हेतु मोहम्मद बदरुद्दीन पिता-मोहम्मद जहीरूल हक) मोहिउद्दीनपुर वार्ड संख्या-13, घोड़ामारा चकला को उत्कृष्ट कार्य के लिए किया गया सम्मानित
बीरेंद्र पांडेय और वीरेंद्र चौहान, नजरिया न्यूज संवाददाता, संवाददाता किशनगंज, 26जनवरी। 77वें गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर राष्ट्रीय ध्वजारोहण...























