वीरेंद्र चौहान, नजरिया ब्यूरो किशनगंज।
भारत जोड़ो न्याय यात्रा बिहार में प्रवेश करने पर भारी बवाल। प्राप्त जानकारी अनुसार किशनगंज लोकसभा क्षेत्र के कोचाधामन में बड़ी संख्यां में लोगों ने डाकुपारा, कजलामनी, पोठीमारी हाट, सोन्था हाट तथा एन एच 327 माराडंगा चौक में पोस्टर दिखाते हुए राहुल सोनिया जिन्दाबाद सांसद जावेद आजाद मुर्दाबाद के नारे लगाए, सोन्था हाट में लोगों ने राहुल गांधी की बस को रोक लिया। सभी कह रहे थे कि पांच साल से क्षेत्र से गायब रहने वाले डाक्टर जावेद के जगह किशनगंज सीट से किसी दुसरे को कैंडिडेट बनाया जाय। भीर में से दर्जनों लोगों ने डाक्टर जावेद के जगह किसी दुसरे को कांग्रेस से प्रत्याशी बनाने को लेकर आवेदन राहुल गांधी के हाथों में सौंपा।जहां राहुल गांधी भीड़ को आश्वस्त करते हुए नजर आए कि हम इस को बारिकी से देखेंगे।
यात्रा के दौरान बुढ़ीमारी कजलामनी में विश्राम के लिए रुके राहुल गांधी जब यात्रा पुनः गाड़ी चालू कर रहे थे तब भी डाक्टर जावेद मुर्दाबाद राहुल गांधी जिंदाबाद के नारे गुंजे
किशनगंज-अररिया जिला सीमा पर शीतलनगर चौक में भी किशनगंज सांसद डाक्टर मो. जावेद आजाद से ख़फ़ा लोगों ने राहुल गांधी के समक्ष नारे लगाते हुए तख्ती दिखाया एवं दर्जनों लोगों ने लिखित आवेदन राहुल गांधी के हाथों में सौंपा। सभी ने एक स्वर में कहा कि हम कांग्रेस से नहीं बल्कि कांग्रेसी सांसद की कार्यशैली से ख़फ़ा हैं वह हमेशा क्षेत्र से गायब रहते हैं।
अररिया – कार्यक्रम के शुभारंभ में ‘शहीद नीरज छेत्री’ के छायाचित्र पर पुष्प अर्पित कर किया गया।
दो दिवसीय शहीद जवान नीरज छेत्री वॉलीबाल टूर्नामेंट कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उपकमांडेंट आनंद प्रकाश यादव तथा पीएन सिंह...