अरुण सिंह नजरिया न्यूज संवाददाता लखनऊ, 05अक्टूबर।
अमेठी पुलिस ने बताया है कि उसने एक ही परिवार के चार लोगों की हत्या के मुख्य अभियुक्त को गिरफ़्तार कर लिया है।
यह गिरफ़्तारी दिल्ली के पास उत्तर प्रदेश के ही गौतमबुद्ध नगर ज़िले के जेवर टोल प्लाज़ा से हुई है।गिरफ़्तार शख़्स का नाम चंदन वर्मा बताया गया है।
इससे पहले 3 अक्तूबर यानी गुरुवार की शाम को अमेठी में सरकारी स्कूल में सहायक शिक्षक सुनील भारती की परिवार सहित हत्या कर दी गई थी।
रायबरेली के उंचाहार क़स्बे के रहने वाले और अमेठी में नौकरी करने वाले सुनील, उनकी पत्नी और दो बेटियों को गोली मारी गई थी।
मृतक सुनील भारती के पिता रामगोपाल के मुताबिक़ सुनील कम्पोज़िट विद्यालय पन्हौना (अमेठी) में सहायक अध्यापक थे। वे थाना शिवरतनगंज के अहोरवा भवानी क़स्बे में किराए पर रहते थे।
पुलिस के मुताबिक़ गुरुवार की शाम कुछ असलहाधारी लोग उनके घर पर पहुंचे। बदमाशों ने सुनील कुमार और उनके परिवार को निशाना बनाया।गोली लगने से सुनील कुमार, उनकी पत्नी और दो बेटियों की मौत हो गई। उनकी बेटियों की उम्र पांच साल और डेढ़ साल बताई गई है।
पुलिस के मुताबिक़ घर में नल के पास सुनील कुमार और उनकी पत्नी के शव मिले। थोड़ी दूर पर उनकी दोनों बेटियों की लाश मिली।इस घटना के बाद आसपास के लोग चारों लोगों को सीएचसी सिंहपुर ले गए। जहां चिकित्सकों ने चारों को मृत घोषित कर दिया।
घटना के बाद फोरेंसिक, सर्विलांस और डॉग स्क्वाड टीमें सबूत खंगाल रही हैं।अमेठी के एसपी अनूप सिंह ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और मीडिया को बताया कि घटना की जांच की जा रही है।पुलिस ने बरामद फ़ोन से मिली जानकारी के आधार पर मामले की जांच आगे बढ़ाई।
अमेठी में हुई इस घटना के बाद राज्य में सियासत
प्रदेश में मुख्य विपक्षी दल समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ‘एक्स’ पर लिखा है, “कोई है, कहीं है.., नहीं चाहिए भाजपा”.
बीएसपी की अध्यक्ष और राज्य की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने भी इस मामले पर दुख जताया था और सरकार से इसके ख़िलाफ़ सख़्त कदम उठाने की मांग की थी।वहीं विपक्ष के नेता और अमेठी के पूर्व सांसद राहुल गांधी ने अमेठी सांसद केएल शर्मा से बातचीत की और घटना की जानकारी ली।केएल शर्मा ने राहुल गांधी की पीड़ित परिवार से बात भी कराई है।
अमेठी की घटना के बाद यूपी कांग्रेस ने एक्स पर लिखा, “योगी सरकार ने दिन-रात मेहनत कर के जो जंगलराज कायम किया है, उसमें ऐसी घटनाएं कब थमेंगी, ईश्वर जानें.”
वहीं नगीना से सांसद और आज़ाद समाज पार्टी के मुखिया चन्द्रशेखर ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया कि यह अमेठी ज़िले में पूरे परिवार की हत्या उत्तर प्रदेश में क़ानून व्यवस्था की असली तस्वीर है।
“सच यह है कि उत्तर प्रदेश में दलित के जीवन की कोई गारंटी नहीं है. कल किसका नंबर होगा पता नहीं और प्रचार ये हो रहा है कि क़ानून व्यवस्था बहुत अच्छी है.”।