– पूर्णिया के आईजी शिवदीप वामन राव लांडे का आईपीएस से इस्तीफा
नजरिया न्यूज़ बिहार। बिहार में एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां पूर्णिया के आईजी शिवदीप वामन राव लांडे ने आईपीएस से इस्तीफा दे दिया है। यह खबर 19 सितंबर को सामने आई थी, जिसके बाद से कई तरह के कयास लगाए जा रहे थे।
कुछ लोगों का मानना था कि शिवदीप वामन राव लांडे राजनीति में जा सकते हैं, जबकि अन्य लोगों का कहना था कि उन्हें दबाव में आकर इस्तीफा देना पड़ा। लेकिन शिवदीप वामन राव लांडे ने खुद इस्तीफे के बाद सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिखी, जिसमें उन्होंने अपने फैसले के पीछे की वजह बताई।
उन्होंने लिखा, “मेरे प्रिय बिहार, पिछले 18 वर्षो से सरकारी पद पर अपनी सेवा प्रदान करने के बाद आज मैंने इस पद से इस्तीफा दे दिया है। इन सभी वर्षो में मैंने बिहार को ख़ुद से और अपने परिवार से भी ऊपर माना है। अगर मेरे बतौर सरकारी सेवक के कार्यकाल में कोई त्रुटि हुई हो तो मैं उसके लिए क्षमाप्रार्थी हूँ। मैंने आज भारतीय पुलिस सर्विस (IPS) से त्यागपत्र दिया है परन्तु मैं बिहार में ही रहूँगा और आगे भी बिहार मेरी कर्मभूमि रहेगी। जय हिन्द।”
इस पोस्ट से यह स्पष्ट होता है कि शिवदीप वामन राव लांडे ने अपनी मर्जी से इस्तीफा दिया है और वे बिहार में ही रहेंगे। लेकिन यह सवाल अभी भी बना हुआ है कि वे आगे क्या करेंगे। क्या वे राजनीति में जाएंगे या कोई अन्य काम करेंगे, यह तो समय ही बताएगा।