अलीगढ़-कासगंज के ईंट भट्ठों पर छापामारी में 3.70 करोड़ ईंटें सील
अरुण सिंह, विशेष संवाददाता, नजरिया न्यूज, 10अगस्त
जीएसटी एसआईबी ने तीन टीमों के साथ कासगंज के सहावर में आठ व अलीगढ़ रामघाट रोड के एक ईंट भट्ठे पर नौ अगस्त को छापा मारा। भट्ठों के दस्तावेजों को बोरियों में भरकर मुख्यालय लाया । आठों भट्ठों से 3.50 करोड़ व अलीगढ़ में रामघाट रोड के ईंट भट्ठे से 20 लाख रुपये कीमत की ईंटें सील की गईं।
खरीद-बिक्री का टर्नओवर कम दिखाकर व्यापार करने वाले ईंट भट्ठों के खिलाफ जीएसटी की एसआईबी टीम की कार्रवाई जारी है। उद्यमियों ने कहा की बढ़ती मंहगाई में राजस्व चोरी करना लाचारी बन गई है। हम लोगों का नाम प्रकाश में नहीं आना चाहिए। प्रदेश ही नहीं देश के सभी उद्यमी राजस्व देना चाहते हैं। राजस्व छिपाना विवशता है।
गौरतलब है कि अलीगढ़ व कासगंज के नौ ईंट भट्ठों पर टीम ने छापा मारा। जांच के आधार पर सभी जगहों पर 3.70 करोड़ रुपये की ईंटें सील की गई । साथ ही बिक्री पर प्रतिबंध लगाकर नोटिस जारी किए गया हैं।
इससे पहले भट्ठा कारोबारियों के साथ जीएसटी अफसरों की बैठक हुई थी, इसमें सर्वाधिक कर चोरी का मामला सहावर का रखा गया था।
एडिशनल कमिश्नर एसआईबी ग्रेड दो डॉ. श्याम सुंदर तिवारी व एडिशनल कमिश्नर ग्रेड दो गुलाब चंद्र के निर्देशन में एसआईबी के असिस्टेंट कमिश्नर शिव कुमार सिंह ने 7 अगस्त को तीन टीमों के साथ कासगंज के सहावर में आठ व अलीगढ़ रामघाट रोड के एक ईंट भट्ठे पर छापा मारा। भट्ठों के दस्तावेजों को बोरियों में भरकर मुख्यालय लाया गया। सहावर के भट्ठों का रिटर्न शून्य से लेकर 20 से 30 हजार रुपये तक दाखिल किया था। मगर मौके पर बिक्री काफी अधिक पाई गई। इसी आधार पर आठों भट्ठों से 3.50 करोड़ व अलीगढ़ में रामघाट रोड के ईंट भट्ठे से 20 लाख रुपये कीमत की ईंटें सील की गईं।
असिस्टेंट कमिश्नर शिवकुमार सिंह ने इस कार्रवाई की पुष्टि मीडिया से की है।
कासगंज में जिन भट्ठों पर जांच की गई, उनमें शशांक ईंट भट्ठा, सूरज ईंट भट्ठा, बाबा ईंट भट्ठा, हुवल कादरी ईंट भट्ठा, ब्रांच किसान ईंट भट्ठा, एआई ईंट भट्ठा, आर्या ईंट भट्ठा, एनएस यादव ईंट भट्ठा है। अलीगढ़ में रामघाट रोड का चौहान ईंट भट्ठा शामिल है।